menu-icon
India Daily

अभी तक नहीं बनवाया वोटर आईडी कार्ड? मात्र 5 मिनट में घर बैठे करें अप्लाई 

National Voters Day 2024:  आज के दिन हर किसी को अपने वोट देने के अधिकार को समझना चाहिए और अगर आपके पास अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो इसके लिए अप्लाई करना चाहिए. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
National Voters Day 2024

हाइलाइट्स

  • आज है नेशनल वोटर्स डे
  • इस तरह ऑनलाइन अप्लाई करें वोटर आईडी कार्ड

National Voters Day 2024: देश में हर  साल 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे मनाया जाता है. इस दिन लोगों को वोट डालने के लिए और वोटर आईडी बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. बता दें कि 25 जनवरी 1950  को भारतीय चुनाव आयोग स्थापित किया गया था और 2011 से इस दिन को हर साल मनाया जाता है. आज के दिन हर किसी को अपने वोट देने के अधिकार को समझना चाहिए और अगर आपके पास अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो इसके लिए अप्लाई करना चाहिए. 

वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से घर बैठे भी यह काम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि घर बैठे कैसे ऑनलाइन करें वोटर आईडी कार्ड अप्लाई.

घर बैठे ऑनलाइन करें वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने का तरीका: 
स्टेप 1:
सबसे पहले आपको मतदाता सेवा पोर्टल वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: फिर Forms के तहत, Form 6 को भरना होगा. NRI के लिए Form 6A भरना होगा. इस फॉर्म को भर दें. 
स्टेप 3: ऑनलाइन आवेदन के लिए, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य डिटेल्स डालें और साइन करें. अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो EPIC नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें. Request OTP पर क्लिक करें, वन-टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करें और लॉग इन करें.
स्टेप 4: फिर डिटेल्स दर्ज करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: इसके बाद Submit पर क्लिक करें. 
स्टेप 6: सबमिट करने के बाद, आपकी इमेल आईडी पर एक लिंक आएगा जो आपके पर्सनल वोटर आईडी पेज का होगा. इस पेज पर अपनी एप्लीकेशन ट्रैक कर सकते हैं. साथ ही आपका वोटर आईडी कार्ड आपके अप्लाई करने के एक महीने के अंदर आपके पास आ जाएगा. 

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत: 

  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

  • पहचान पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल मार्क शीट)

  • एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या यूटिलिटी बिल)