आपको भी चाहिए QR कोड वाला PAN 2.0? इस तरह तुरंत करें अप्लाई
Apply PAN 2.0 Card: इनकम टैक्स ने PAN 2.0 पेश किया है, जिसका उद्देश्य PAN कार्ड को जारी करने और अपडेट करने की प्रक्रिया को सरल बनाना और इसकी सुरक्षा को बढ़ाना है. आप यह जांचें कि आपका PAN कार्ड NSDL या UTIITSL द्वारा जारी किया गया है और फिर दिए गए प्रोसेस से आवेदन करें.
Apply PAN 2.0 Card: इनकम टैक्स ने PAN 2.0 को पेश किया है, जिसका उद्देश्य पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को जारी करने और अपडेट करने के प्रोसेस को आसान बनाना है. साथ ही पैन की सिक्योरिटी को पुख्ता करना भी उद्देश्य है. वैसे तो ई-पैन कार्ड में क्यूआर कोडहोता है. हालांकि मौजूद PAN कार्ड बिना QR कोड के भी वैध ही माने जाते हैं. अगर आप अपने लिए नया PAN 2.0 अप्लाई करना चाहते हैं तो यहां दिए गए प्रोसेस के जरिए आसानी से कर सकते हैं.
PAN 2.0 के लिए आवेदन करने से पहले यह निर्धारित करें कि आपका PAN कार्ड NSDL या UTI इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड (UTIITSL) द्वारा जारी किया गया था. यह जानकारी आपके PAN कार्ड के पीछे दी गई होती है.
NSDL के जरिए e-PAN के लिए कैसे करें अप्लाई:
-
NSDL के e-PAN पोर्टल पर जाएं: https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
-
अपना PAN, आधार और जन्म तिथि दर्ज करें.
-
अपनी जानकारी चेक करें और ओटीपी कैसे प्राप्त करना है, इसका तरीका चुनें. ओटीपी को 10 मिनट के अंदर दर्ज करना होता है.
-
PAN जारी होने के 30 दिनों के अंदर तीन फ्री रिक्वेस्ट किए जा सकते हैं. इसके बाद, हर रिक्वेस्ट के लिए 8.26 रुपये देने होंगे.
-
पेमेंट के बाद, आपका ई-पैन 30 मिनट के अंदर रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दिया जाएगा.
-
अगर कोई समस्या आती है, तो आप tininfo@proteantech.in पर ईमेल कर सकते हैं या 020-27218080 पर कॉल करके मदद ली जा सकती है.
UTIITSL के जरिए e-PAN के लिए कैसे करें अप्लाई:
-
UTIITSL के e-PAN पोर्टल पर जाएं: https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard
-
अपना PAN, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.
-
अगर आपका ईमेल रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको PAN 2.0 के तहत इसे अपडेट करना होगा जब यह प्रोजेक्ट आधिकारिक रूप से शुरू हो.
-
पिछले 30 दिनों में जारी किए गए e-PAN के लिए एप्लीकेशन फ्री है. इसके बाद 8.26 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.
-
आपका e-PAN PDF फॉर्मेट में रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दिया जाएगा.