menu-icon
India Daily

सेलिब्रिटीज की तरह आप भी दिखेंगे Google पर, फटाफट करें ये काम

How To Appear On Google Search: क्या आप जानते हैं कि गूगल सर्च पर आप भी दिखाई दे सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे सेलिब्रिटी दिखाई देते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
How to appear on google search

हाइलाइट्स

  • गूगल सर्च पर एड करें अपना नाम
  • सेलिब्रिटी की तरह दिखाई देंगे आप

अगर हमें किसी सेलिब्रिटी के बारे में कुछ भी जानना होता है तो हम गूगल करते हैं. यहां से हमें सारी जानकारी मिल जाती है. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि गूगल पर आप खुद को भी सर्च कर सकते हैं. सेलिब्रिटी की तरह आपका भी नाम गूगल पर आ जाएगा. 

अगर आपने अभी तक इस बारे में विचार नहीं किया है तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप भी गूगल पर आ जाएंगे, फिर जो भी आपके बारे में सर्च करेगा उसे आपका नाम, लोकेशन और एजुकेशन समेत आपके प्रोफेशन की जानकारी भी दिखाई देगी. तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे गूगल पर खुद को एड कर सकते हैं. 

Google पर खुद को कैसे करें एड: 

  • सबसे पहले आपको फोन में गूगल सर्च पर जाना होगा. 

  • इसके बाद आपको Add To Me Google Search पर जाना होगा. ध्यान रखें कि आपका जीमेल अकाउंट क्रोम पर लॉगइन होना चाहिए.

  • फिर आपको Get Started पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद कुछ जानकारी मांगी जाएंगी जिनमें नाम, प्रोफेशन और लोकेशन आदि की जानकारी शामिल होगी. 

  • इसके बाद प्रीव्यू का विकल्प मिलेगा. 

  • सारी जानकारी प्रीव्यू करने के बाद इसे सबमिट कर दें. फिर आप गूगल पर एड हो जाएंगे. 

किन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर: 
यह फीचर भारत, केन्या, नाईजिरिया और साउथ अफ्रीका के यूजर्स को ही मिलता है. साथ ही यह फीचर उन्हें मिलेगा जिन्होंने अपनी लैंग्वेज हिंदी और इंग्लिश सेट कर रखी होगी. साथ ही गूगल ने कहा है कि जो भी पेज यूजर क्रिएट करता है वो दिखाई देगा. यहां आपको सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी जिससे आपके पेज के सर्च होने की संभावना बढ़ जाती है.