अपने WhatsApp स्टेटस पर लगाना है म्यूजिक तो फटाफट फॉलो करें ये स्टेप्स
WhatsApp Music: अगर आप भी अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर म्यूजिक लगाना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका बता रहे हैं.
WhatsApp Music: WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है जो यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट में म्यूजिक लगाने की अनुमति देता है. एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में, कंपनी ने शेयर किया है कि अब यूजर्स के पास WhatsApp स्टेटस पोस्ट करते समय फोटो या वीडियो के साथ गाना लगाए जा सकेंगे. इस फीचर का इंतजार यूजर्स का काफी समय से था.
इस फीचर को जल्द ही Android और iOS यूजर्स के लिए दुनिया भर में उपलब्ध करा दिया जाएगा. आने वाले हफ्तों में यह फीचर सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा. इस फीचर को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, चलिए जानते हैं.
WhatsApp स्टेटस में म्यूजिक कैसे एड करें:
-
WhatsApp खोलें और अपडेट टैब पर जाएं.
-
फोटो या वीडियो एड करें.
-
स्टेटस एडिटिंग स्क्रीन पर, सबसे ऊपर दिए गए म्यूजिक आइकन पर टैप करें.
-
अब कोई गाना सर्च करें या जो उपलब्ध हैं उनमें से कोई चुनें.
-
एडिटिंग स्क्रीन तक जाने के लिए अपने चुने हुए ट्रैक के आगे दिए एरो पर टैप करें.
-
अपने स्टेटस में शामिल करने के लिए गाने का एक हिस्सा चुनें और Done करें.
-
इसके बाद अपना स्टेटस अपडेट पोस्ट करें.
WhatsApp ने कहा है कि यूजर्स फोटो स्टेटस के लिए किसी गाने का 15 सेकंड का हिस्सा और वीडियो स्टेटस के लिए 60 सेकंड तक का हिस्सा चुन सकते हैं. प्लेटफॉर्म ने यह भी नोट किया कि इसकी म्यूजिक लाइब्रेरी में यूजर्स के लिए चुनने के लिए लाखों ट्रैक हैं.
WhatsApp के अन्य अपडेट:
हाल ही में, WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिससे इसे iPhone पर कॉल और मैसेजिंग दोनों के लिए डिफॉल्ट ऐप के तौर पर सेट किया जा सकता है. इस फीचर के साथ यूजर्स किसी कॉन्टैक्ट या फोन नंबर पर टैप करके उन्हें ओरिजिनल फोन या मैसेजिंग ऐप के बजाय सीधे WhatsApp के जरिए कॉल या मैसेज भेज सकते हैं. इस फीचर के लिए यहां क्लिक पढ़ें पूरी जानकारी.