PhonePe Bank Account Add: UPI ऐप PhonePe से आप किसी को भी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. इसका तरीका काफी आसान होता है. आपको आता भी होगा. पेमेंट करने के लिए आपने अपने PhonePe पर अपना अकाउंट एड किया होगा. शायद आपने एक ही अकाउंट किया हो. लेकिन अगर आपके दो अकाउंट है तो आप उसे भी एड कर सकते हैं. अगर आपको इसका तरीका नहीं पता है तो हम आपको इसका तरीका यहां बता रहे हैं. हालांकि, आपको ध्यान ये रखना होगा कि PhonePe पर बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आपके पास एक्टिव ATM या डेबिट कार्ड होना चाहिए.
PhonePe में कैसे जोड़े बैंक अकाउंट:
अपने मोबाइल फोन पर PhonePe ऐप ओपन करें.
इसके बाद स्क्रीन के ऊपर दाए कोने में प्रोफाइल आइकन पर जाएं.
इसके बाद Add New Bank को सेलेक्ट करेँ.
इसके बाद आपको अपने बैंक का नाम चुनना होगा. यह ऑटोमैटिकली ही आपकी डिटेल्स वेरिफाई करेगा.
फिर Set UPI PIN पर टैप करें. अपनी पसंद की पिन सेट करें.
अब अपने कार्ड की डिटेल्स डालें और वेरिफाई करें.
इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा. उसे एंटर करें. फिर UPI पिन डालें. आपका काम हो जाएगा.
PhonePe पर अकाउंट कैसे बनाएं:
वैसे तो कई लोगों को इसके बारे में पता होता है लेकिन अगर आपको नहीं पता है कि PhonePe पर अकाउंट कैसे बनाना है तो हम आपको यहां इसका भी तरीका बता रहे हैं.
स्टेप 1: अपने मोबाइल डिवाइस पर PhonePe ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप 2: अपने मोबाइल नंबर और OTP का इस्तेमाल कर ऐप पर रजिस्टर करें.
स्टेप 3: लॉग इन करने के बाद, ऊपरी की तरफ राइट साइड प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: फिर Payment Methods के अंदर Add bank account पर टैप करें.
स्टेप 5: इसके बाद, वह बैंक चुनें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं. ध्यान रखें कि इस बैंक अकाउंट में वही नंबर होना चाहिए जो आपके PhonePe अकाउंट से लिंक हो.
स्टेप 6: एक बार जब आप बैंक का चुनाव कर लेंगे तो PhonePe वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक को एक एसएमएस भेजेगा.
स्टेप 7: इसके बाद, आपका बैंक अकाउंट ऑटोमैटिकली लिंक हो जाएगा.