menu-icon
India Daily

International UPI Payment Activate: विदेश घूमने का है प्लान तो अभी एक्टिवेट कर लें इंटरनेशल UPI पेमेंट सर्विस

अब भारत से बाहर भी आप UPI पेमेंट कर सकते हैं. इसे एक्टिवेट करने का तरीका काफी आसान है. यहां हम आपको फोनपे और गूगलपे का तरीका बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
International UPI Payment Activate
Courtesy: Canva

International UPI Payment Activate: UPI पेमेंट एक ऐसी सर्विस है जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है. अब लोगों को हर जगह कैश कैरी नहीं करना पड़ता है. फोन के जरिए आसानी से कहीं भी पेमेंट की जा सकती है. यूजर्स पहले इस सर्विस का इस्तेमाल केवल भारत में ही कर सकते थे लेकिन अब इसे इंटरनेशनली भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस लिस्ट में श्रीलंका, मॉरीशस, भूटान, ओमान, नेपाल, फ्रांस और यूएई शामिल हैं. 

इनके अलावा NPCI ने 10 साउथईस्ट एशिया देशों में भी क्यूआर बेस्ड UPI पेमेंट इनेबल करने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है जिनमें  मलेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, वियतनाम, सिंगापुर, कंबोडिया, दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान और हांगकांग शामिल हैं. अगर आप भारत से बाहर घूमने जा रहे हैं और UPI पेमेंट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस सर्विस को एक्टिवेट करना होगा. यह कैसे करना है, चलिए जानते हैं. 

PhonePay पर UPI इंटरनेशनल पेमेंट कैसे एक्टिवेट करें: 

  • सबसे पहले आपको UPI ऐप ओपन करनी होगी. फिर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें. 

  • पेमेंट सेटिंग्स सेक्शन में जाएं. यहां पर UPI International के विकल्प पर टैप करें.

  • अब आप जिस भी बैंक से पेमेंट एक्टिवेट करना चाहते हैं उसके आगे Activate के बटन पर टैप कर दें. 

  • एक्टिवेशन को कंफर्म करने के लिए आपको अपना UPI पिन डालना होगा. 

  • बस आपका काम हो जाएगा. 

Google Pay पर UPI इंटरनेशनल पेमेंट कैसे एक्टिवेट करें: 

  • Google Pay ऐप ओपन करें. इसके बाद Scan QR पर टैप करें. 

  • इंटरनेशनल बिजनेस का QR कोड स्कैन करें. 

  • फिर जितना पैसा देना है उतनी राशि दर्ज करें. 

  • फिर वो अकाउंट सेलेक्ट करें जिसका इस्तेमाल आप इंटरनेशनल पेमेंट के लिए करना चाहते हैं. 

  • UPI International सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए स्क्रीन पर एक पॉप-अप आ जाएगा. 

  • Activate UPI International पर टैप करें.