Railway Station Free WiFi: आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाने लगा है. चाहें ऑफिस का काम हो या पर्सनल, इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो गया है. खासतौर से ट्रैवलिंग के दौरान भी इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. अगर आप ट्रेन से ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको फ्री इंटरनेट का मजा मिल सकता है. कई भारतीय रेलवे स्टेशन फ्री वाई-फाई सर्विसेज उपलब्ध कराती हैं. इससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर इंटरनेट की सुविधा मिल जाती है. इस सर्विस का इस्तेमाल कैसे करना है, चलिए जानते हैं.
सबसे पहले तो आपको यह समझना जरूरी है कि यह सर्विस सभी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध नहीं है. कुछ प्रमुख स्टेशन्स पर ही यह सुविधा मिलती है. ऐसे में जिन स्टेशन पर आपको RailWire नेटवर्क मिले, केवल वहीं पर आप फ्री वाई-फाई इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि यह करना कैसे है.
रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई का इस तरह करें इस्तेमाल:
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर वाई-फाई सेटिंग्स पर जाना होगा.
इसके बाद नेटवर्क का नाम चेक करें. अगर आपको RailWire नेटवर्क दिखे तो उसे चेक करें.
एक बार नेटवर्क से कनेक्ट होने के बाद, अपना मोबाइल ब्राउजर ओपन करें. फिर railwire.co.in पर जाएं.
यहां आपको अपना 10 अंकों का नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा.
कनेक्शन वेरिफाई करने के लिए आपको यहां OTP डालना होगा.
इसके बाद आप फ्री इंटरनेट का लुत्फ उठा सकते हैं.
कितनी देर के लिए मिलेगा फ्री वाई-फाई:
रेलवे फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल केवल स्टेशन पर ही किया जा सकता है. ट्रेन चलने के दौरान इस सर्विस का लाभ नहीं लिया जा सकेगा. बता दें कि फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल केवल 30 मिनट के लिए ही किया जा सकता है. इसके बाद अगर व्यक्ति इस सर्विस को इस्तेमाल करना चाहेगा तो उसे पैसे देने होंगे. इसका इंटरनेट पैक 10 रुपये से शुरू होता है.