iPhone Battery Tips: फिलहाल तो गर्मी से राहत मिल गई है लेकिन हो सकता है कि गर्मी का सितम एक बार फिर नजर आए. ज्यादा गर्मी में जब हमारा ही बुरा हाल हो जाता है तो जरा सोचिए कि हमारे फोन्स के साथ क्या होगा. फोन तो खुद को ठंडा करने के लिए कुछ पी भी नहीं सकते हैं. आपने नोटिस किया होगा कि जब भी आप गर्मी के दौरान बाहर जाते हैं तो आपका फोन भी गर्म हो जाता है.
ज्यादा गर्मी फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी पर असर पड़ता है जिससे वो खराब भी हो सकते हैं. ऐसे में Apple ने कुछ सुझाव दिए हैं जो iPhone को ज्यादा टेम्प्रेचर में भी सही रख सकते हैं. साथ ही ये भी बताया है कि आईफोन की बैटरी कितने टेम्प्रेचर में काम कर सकती है.
Apple ने बताया कि iPhone की बैटरी 0 से लेकर 35 डिग्री तक का टेम्प्रेचर झेल सकती है. अगर फोन को इससे ज्यादा टेम्प्रेचर झेलना पड़ेगा तो उसकी बैटरी खराब हो सकती है. इसके अलावा कंपनी का यह भी कहना है कि आईफोन का सॉफ्टवेयर भी खराब हो सकता है. अगर फोन के साथ ज्यादा समय तक ऐसा होता रहा तो इससे बैटरी फट भी सकती है. सिर्फ ज्यादा टेम्प्रेचर में ही नहीं बल्कि कम टेम्प्रेचर में भी फोन रहने से उसकी बैटरी खराब हो सकती है.
फोन को डायरेक्ट धूप में रखकर चार्ज न करें.
फोन चार्ज करते समय कवर हटा दें. इससे बैटरी गर्म नहीं होती है.
जरूरत न होने पर जीपीएस, बैकग्राउंड एप्स और वाईफाई को बंद कर दें.
अगर जरूरत न तो फोन का ब्लूटूथ और हॉटस्पॉट बंद रखें.
जब बैटरी चार्ज करें तो एयर प्लेन मोड ऑन कर दें.
अगर आईफोन गर्म हो गया हो तो उसे चार्ज करने से बचें.
फोन को लगातार अपडेट रखें जिससे फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी सही रहेगी.