कितने तरह के होते हैं Smartphone Sensor, नहीं जानते होंगे आप
Smartphone Sensor: क्या आप अपने फोन के बारे में सबकुछ जानते हैं? अगर हां, तो आप गलत हैं. अगर हम आपसे पूछे की क्या आप अपने फोन के सभी सेंसर्स के बारे में जानते हैं तो शायद आपका जवाब न होगा. ऐसे में इस बारे में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं.
Smartphone Sensor: हम सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं जिससे फोन के कई काम आसानी से किए जा सकते हैं. यह भी कहा जा सकता है कि स्मार्टफोन में बिना सेंसर के काम करना मुश्किल हो जाता है. कई लोगों को इसके बारे में नहीं पता होता है. चाहें फोन की ब्राइटनेस हो या फेस अनलॉक, फोन की दिशा हो या स्पीड, स्मार्टफोन सेंसर्स कई काम को मेजर करने में मदद करते हैं. इसके अलावा फोन में सभी टच वाले काम के लिए सेंसर्स जरूरी होते हैं.
अगर आप इनके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको यहां इसके बारे में बता रहे हैं. वैसे तो फोन में कई तरह के सेंसर होते हैं लेकिन यहां हम आपको कुछ मुख्य सेंसर्स की लिस्ट दे रहे हैं.
ये हैं स्मार्टफोन के जरूरी सेंसर:
-
एक्सेलेरोमीटर फोन की स्पीड और झुकाव को मापता है.
-
जायरोस्कोप फोन की दिशा और घूमने की स्पीड को मापता है.
-
मैग्नेटोमीटर मैग्नेटिक एरिया को मापता है जिससे कंपास काम करता है.
-
जीपीएस जगह और नेविगेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
-
प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन के पास की चीजों को मापता है, जिससे स्क्रीन ऑटोमैटिक रूप से बंद हो जाती है.
-
एंबिएंट लाइट सेंसर के साथ प्रकाश की मात्रा को मापता है, जिससे स्क्रीन की ब्राइटनेस एडजस्ट की जा सकती है.
-
कैपेसिटिव सेंसर फोन के लिए जरूरी होता है. यह सेंसर स्वाइप और क्लिक जैसे काम करता है.
-
फिंगरप्रिंट सेंसर उंगलियों के निशान को मापता है, जिससे फोन को अनलॉक किया जा सकता है.
-
फेस रिकॉग्निशन सेंसर चेहरे को मापता है, जिससे फोन को अनलॉक किया जा सकता है.
-
बैरोमीटर एटमॉसफेरिक प्रेशर को मापता है.
-
ह्यूमिडिटी सेंसर एटमॉसफेरिक ह्यूमिडिटी को मापता है.
-
टेम्परेचर सेंसर फोन के तापमान को मापता है.
-
मोशन सेंसर फोन की स्पीड और एक्टिविटी को मापता है.