menu-icon
India Daily

हर सवाल का जवाब देने वाले Google Search ने कैसे बदल दी लोगों की जिंदगी?

Google Search: गूगल हमारे हर सवाल का जवाब दे सकता है. इसने पिछले कुछ वर्षों में हमारी जिदंगी बदल दी है और यह कहना गलत नहीं होगा कि हम इस पर काफी हद तक निर्भर भी हो चुके हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Google Search
Courtesy: Canva

Google Search: गूगल के बारे में हम सभी जानते हैं. आज के समय में हम बिना Google के दुनिया की कल्पना ही नहीं कर सकते हैं. यहीं से हमें लेटेस्ट न्यूज से लेकर हमारे सभी सवालों के जवाब मिल जाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचने की कोशिश की है कि Google ने आखिर हमारी जिंदगी किस तरह से बदलकर रख दी है? यहां हम आपको बता रहे हैं जब से गूगल आया है तब से लेकर अब तक इसने हमारी किस तरह से मदद की है. 

रिसर्च: Google किसी भी टॉपिक पर हमारे सवालों का सटीक जवाब देता है. चाहें हमें किसी प्रोडक्ट के बारे में जानना हो या फिर न्यूज देखनी हो, यहां से हर काम आसानी से हो जाता है. 

कम्यूनिकेशन: फोरम से लेकर चैट रूम तक, लोगों से ऑनलाइन कम्यूनिकेशन के लिए गूगल-आधारित सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स हैं. यहां से हमें किसी एक चीज पर लोगों की अलग-अलग राय के बारे में पता चलता है जिसे हम खरीदना चाहते हैं या फिर किसी मार्केटिंग नेटवर्क को लेकर भी हम यहां पर बात-चीत कर सकते हैं. 

शॉपिंग: Google एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको सभी शॉपिंग वेबसाइट तक पहुंचने में मदद करता है. आप घर बैठे आराम से खरीदारी कर सकते हैं. गूगल से आप कई अलग-अलग वेबसाइट पर डील्स और कीमत की तुलना भी कर सकते हैं. 

ट्रैवल: जब आप कहीं घूमने जाते हैे तो आप गूगल से ही सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. चाहें फिर वो किसी शहर का रास्ता हो या फिर कोई रेस्त्रां, हर जगह की जानकारी मिल जाएगी. यहां से आप इन जगहों के रिव्यूज भी चेक कर सकते हैं. 

हेल्थ: गूगल ने आजकल डॉक्टर्स को काफी नजदीक ला दिया है. आपको Google पर अलग-अलग हेल्थ प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे जो आपकी मदद कर सकते हैं. यहां से आप हेल्थ संबंधित डिटेल्स ले सकते हैं. 

मार्केटिंग: Google आपको अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रमोट करने की भी सुविधा देता है.