WhatsApp Tips: हम सभी लोग WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं. WhatsApp चैट को नए फोन या दूसरे फोन में ट्रांसफर करना हमेशा से मुश्किल काम रहा है. हालांकि, अब व्हाट्सएप चैट बैकअप को मेटा ने बेहद आसान कर दिया है. अब आप एक फोन से दूसरे फोन में अपने WhatsApp चैट को बिना बैकअप लिए भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
क्यूआर के जरिए ट्रांसफर करें चैट
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने QR कोड आधारित चैट ट्रांसफर फीचर को लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से आप हिस्ट्री के साथ अपने पूरे WhatsApp चैट को दूसरे फोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. ऐसे में आपको ट्रांसफर से पहले चैट बैकअप करने की जरूरत नहीं रहती है.
क्यूआर चैट कैसे करें ट्रांसफर
- सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें.
- इसके बाद WhatsApp को ओपन करें और सेटिंग में जाएं.
- इसके बाद चैट में जाएं Transfer Chats के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर Start पर क्लिक करें Nearby Wi-Fi और लोकेशन की परमिशन दें.
- अब आपको एक क्यूआर दिखाई देगा
- अब आपको नए फोन में भी क्यूआर कोड दिखेगा.
- अब आपको Transfer Chats from the Old Phone का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपको थोड़ी देर इंतजार करना होगा और चैट ट्रांसफर हो जाएगी.
इन बातों का रखें ध्यान
- दोनों फोन में WhatsApp का नया वर्जन इंस्टाल होना चाहिए.
- इसके अलावा दोनों फोन में एक वाई-वाई नेटवर्क कनेक्शन होना चाहिए.
- इस तरीके से आप एंड्रॉयड से एंड्रॉयड और आईओएस से आईओएस से चैट ट्रांसफर कर सकते हैं.