खास बच्चों के लिए लॉन्च हुआ Honor Pad X8s Nadal Kids Edition, जानें कीमत

Honor Pad X8s Nadal Kids Edition को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इस टैबलेट में बच्चों के लिए काफी कुछ दिया गया है. अगर आप अपने बच्चे के लिए एक अच्छा टैबलेट खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यह एक अच्छा और लेटेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. 

Honor
India Daily Live

Honor Pad X8s Nadal Kids Edition को भारतीय मार्केट में आखिरकार लॉन्च कर दिया गाय है. इसे खासतौर से बच्चों के लिए ही डिजाइन किया गया है. स्मार्टफोन निर्माता Hoot ने भारत में Honor Pad X8s के लॉन्च के साथ अपने प्रोडक्ट लाइनअप को भी बढ़ाया है. इस टैबलेट की खास बात यह है कि यह शॉकप्रूफ डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. वहीं, इसका केस सिलिकॉन का बना है. इस टैबलेट में आई कम्फर्ट मोड भी है जो ब्लू लाइट एक्सपोजर को कम करता है और बच्चों की आंखों पर असर नहीं डालता है. 

Honor Pad X8s Nadal Kids Edition की कीमत की बात करें तो यह 13,999 रुपये है. सिर्फ कुछ ही समय के लिए इसे 10,999 रुपये में बेचा जाएगा. अगर आप अपने बच्चे के लिए एक अच्छा टैबलेट खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यह एक अच्छा और लेटेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. 

Honor Pad X8s Nadal Kids Edition के फीचर्स: 

इसमें 11 इंच का डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1290x1200 पिक्सल रेजोल्यूशन देता है. इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है. यह दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसका पहला वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज का है और दूसरा 128 जीबी का है. इसमें 5 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. साथ ही यह पैरेंटल गाइडेंस के लिए पहले से इंस्टॉल फैमिली लिंक से लैस है. 

इस टैबलेट में एंटी-शॉक केस भी दिया गया है और इसमें तीन मोड मौजूद है जिसमें स्केचिंग, हैंडल और वीडियो मोड शामिल हैं. इसमें 8300 एमएएच की बैटरी दी गई है. साथ ही गूगल किड्स स्पेस और डूडल पेन पहले से इंस्टॉल है. इसमें एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध कराया गया है जो मैजिक ओएस 8.0 पर चलता है.