menu-icon
India Daily

होली का तगड़ा डिस्काउंट, ₹33000 कम हो गई Google Pixel 8  की कीमत

Holi Discount On Google Pixel 8: अगर आपको फोटोग्राफी पसंद है और आप एक बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक बढ़िया खबर है. Google Pixel 8 को आप फ्लिपकार्ट से काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Holi Discount On Google Pixel 8
Courtesy: Google

Holi Discount On Google Pixel 8: अगर आपको फोटोग्राफी पसंद है और आप एक बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक बढ़िया खबर है. Google Pixel 8 को आप फ्लिपकार्ट से काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. यह एक ऐसा फोन है जो कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस के मामले में जबरदस्त कहा जा सकता है. इसके शानदार कैमरा सेटअप के साथ यह कमाल की फोटोज खींच सकता है. इस फोन पर 30,000 रुपये से ज्यादा से बचत की जा सकती है. 

Google Pixel 8 पर छूट: Flipkart ने Google के इस प्रीमियम फोन की कीमत में कटौती की गई है. इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर 33,000 रुपये से ज्यादा की बचत की जा सकती है. इस स्मार्टफोन की कीमत 82,999 रुपये है, लेकिन होली के समय 39 प्रतिशत की छूट के चलते आप इसे केवल 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं!

इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर शानदार एक्सचेंज प्रोग्राम भी दिया जा रहा है जो इसे एक बेहतर डील बना सकता है. अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर रहे हैं, तो आपको 46,350 रुपये तक का ऑफर मिल जाएगा. एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कीमत पर निर्भर करेगा. 

Google Pixel 8 के फीचर्स: 

Google Pixel 8 में एक स्लीक एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है. साथ ही 6.2 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसके डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन दी गई है. यह एंड्रॉइड 14 पर काम करता है. फोन में Google Tensor G3 चिपसेट है, जो 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 50+12 मेगापिक्सल सेंसर वाला ड्यूल-कैमरा सेटअप शामिल है, जबकि सेल्फी के शौकीनों को 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा पसंद आएगा. इसमें 4575mAh की दमदार बैटरी है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.