HMD Fusion ने मारी एंट्री, महंगे गेमिंग फोन जैसा रहेगा एक्सपीरियंस!

HMD Fusion Smartphone: HMD Global ने HMD Fusion स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें 108MP का रियर और 50MP का सेल्फी कैमरा है. यह फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 17,999 रुपये में उपलब्ध है. इसमें HMD Casual, Flashy और Gaming Outfits फ्री दिए जा रहे हैं. फोन 29 नवंबर से 15,999 रुपये में अमेज़न पर उपलब्ध होगा.

HMD
Shilpa Srivastava

HMD Fusion Smartphone: HMD Global ने अपना नया स्मार्टफोन HMD Fusion लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कस्टमाइजेबल Smart Outfits और Gen2 रिपेरेबिलिटी फीचर है, जो यूजर्स को आसानी से फोन को मेंटेन करने की सुविधा देते हैं. इस फोन में कमाल की फोटोग्राफी करने के लिए 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है. इस फोन को कितने वर्जन में उपलब्ध कराया गया है और कीमत क्या है, चलिए जानते हैं. 

HMD Fusion की कीमत और उपलब्धता: इस फोन को एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है. इस फोन में टेक ब्लॉक कांसेप्ट के तहत HMD Casual Outfit, HMD Flashy Outfit और HMD Gaming Outfit फ्री दिए जा रहे हैं जिनकी कीमत 5,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन अमेजन पर 29 नवंबर को दोपहर 12:01 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे सीमित समय के लिए 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

HMD Fusion के फीचर्स: 

इसमें 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसमें 108 मेगापिक्सल का ड्यूल मेन कैमरा है, जो बेहतरीन फोटो क्लिक करता है. वहीं, 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिससे शानदार सेल्फी ली जा सकती हैं. 

HMD Fusion की खासियत इसका Smart Outfits फीचर है, जो इसे अन्य स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है. ये आउटफिट्स फोन केस की तरह होते हैं और इनको 6 स्पेशल पिन के जरिए फोन से कनेक्ट किया जा सकता है. लॉन्च के समय HMD तीन प्रकार के आउटफिट्स उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें कैजुअल, फ्लैशी और गेमिंग आउटफिट्स शामिल हैं. Gaming Outfit में फिजिकल कंट्रोल्स होते हैं, जो गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं, जबकि Flashy Outfit में एक फोल्डेबल RGB LED रिंग फ्लैश होता है.

HMD Fusion में 5000mAh की बैटरी है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे फोन जल्दी चार्ज होता है और लंबा बैकअप मिलता है. फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है और कंपनी 2 साल तक OS अपडेट्स और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया गया है. HMD ने Digital Turbine और Aptoide के साथ साझेदारी की है, जिससे Aptoide गेम स्टोर पर लाखों गेम्स उपलब्ध होंगे और Digital Turbine की SingleTap तकनीक से गेम्स को ढूंढना और इंस्टॉल करना आसान हो जाएगा. Gaming Outfit का फिजिकल बटन और जोयसटिक्स गेमिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाते हैं.