menu-icon
India Daily

7999 रुपये वाले HMD Barbie Phone की सेल शुरू, यहां से खरीदें

HMD Barbie Phone Sale in India: HMD Barbie Phone की सेल भारत में 7,999 रुपये में शुरू हो गई है. इसे आप कहां से खरीद सकते हैं और इसके फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
HMD Barbie Phone Sale in India
Courtesy: HMD

HMD Barbie Phone Sale in India: HMD कंपनी ने भारत में पिछले महीने ही Barbie Phone लॉन्च किया था. अब इसकी सेल भारत में शुरू कर दी गई है. इसमें 2.8 इंच की इनर स्क्रीन मौजूद है. बार्बी थीम पर इसे बनाया गया है. यह फोन एक्सेसरीज के साथ आता है. इस फोन की कीमत से फीचर्स तक जानें सबकुछ.

HMD बार्बी फोन का प्राइस: फोन का प्राइस 7,999 रुपये है. इसे एचएमडी वेबसाइट से ऑर्डर कर पाएंगे. इसे एक ही कलर (पिंक) में खरीदा जा सकेगा. बता दें कि इस फोन का जो रिटेल बॉक्स है वो ज्वैलरी बॉक्स के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ बार्बी थीम वाले बैक कवर, स्टिकर और बीडेड लैनयार्ड स्ट्रैप दिए जा रहे हैं. 

HMD Barbie Phone में क्या है खास: 

यह ड्यूल सिम फोन है और यह S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें बार्बी थीम वाला वॉलपेपर है और इसी से संबंधित ऐप आइकन है. इस फोन में 2.8 इंच की QVGA इनर स्क्रीन दी गई है. साथ ही 1.77 इंच का QQVGA कवर डिस्प्ले दिया गया है. जो बाहर की स्क्रीन है वो मिरर की तरह भी काम करती है. 

यह फोन यूनिसॉक टी107 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 64 एमबी की रैम और 128 एमबी की स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. वायर्ड से वायरलेस मोड के साथ एफएम रेडियो और MP3 प्लेयर से लैस है. इसमें LED फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. फोन में 1450 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी दी गई है.