HMD 110 and HMD 105 Feature Phones: भारत में HMD 110 और HMD 105 को लॉन्च कर दिया गया है. ये भारत में के पहले सेल्फ-ब्रांडेड फीचर फोन हैं. इन्हें कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. इनमें कई मल्टीमीडिया फीचर्स दिए गए हैं. इनमें वॉयस असिस्टेंस और बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने इन नए लॉन्च किए गए फीचर फोन में बिल्ट-इन UPI ऐप भी दिए हैं. कहा गया है कि ये 18 दिनों तक की स्टैंडबाय बैटरी लाइफ के साथ आते हैं.
भारत में HMD 110 और HMD 105 की कीमत क्रमशः 1,119 रुपये और 999 रुपये है. इसे HMD.com, ई-कॉमर्स साइट्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा. HMD 110 को ब्लैक और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा. HMD 105 ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा.
HMD 110 और HMD 105 फीचर फोन हैं जो फोन टॉकर, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और MP3 प्लेयर जैसे फीचर्स से लैस हैं. इनमें वायर्ड और वायरलेस FM रेडियो दोनों को ही सपोर्ट करेगा. HMD 105 मॉडल में ड्यूल LED फ्लैश यूनिट हैं, जबकि HMD 110 में रियर कैमरा सेंसर है. कैमरा यूनिट के बारे में और कोई डिटेल सामने नहीं आई है. दोनों फोन इनबिल्ट यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एप्लिकेशन से भी लैस हैं जिनके साथ यूजर्स मनी ट्रांजेक्शन कर पाएंगे.
HMD 110 और HMD 105 में 1000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 18 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है. इनमें 9 लोकल भाषाओं और रेंडरिंग के लिए 23 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है.