menu-icon
India Daily

लॉन्च हुआ बड़े काम का AI टूल, Photo देखते ही बना देगा झट से Video 

New AI Tool: यूजर्स की जरूरतों को ध्यान रखते हुए Higgsfield AI ने इमेज जनरेटर टूल को लॉन्च किया है. इस टूल की मदद से यूजर्स फोटो की मदद से वीडियो बनाने में सक्षम हो सकेंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
AI Tool

New AI Tool: आने वाला दौर तकनीक का है, एडवांसमेंट का है, एआई का है. यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर और शानदार बनाने के लिए दुनियाभर की तमाम कंपनियां अपने एआई सिस्टम पर काम कर रही हैं. ChatGPT एआई टूल लॉन्च होने के बाद तो एआई ने रफ्तार ही पकड़ ली है हर दिन कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है. इस दौरान Higgsfield AI ने एक ऐसे एआई टूल को यूजर्स के लिए लॉन्च किया है जो एक झटके में ही फोटो से वीडियो बनाने में सक्षम है.

Higgsfield AI  के इस एआई टूल को लोगों द्वारा इमेज टू वीडियो जनरेटर कहा जा रहा है. कंपनी ने इसका नाम Diffuse रखा है. इस एआई टूल की मदद से आप अपनी सेल्फी को वीडियो फॉर्मेट में चेंज कर सकते हैं. कंपनी ने इस टूल को खासतौर पर स्मार्टफोन यूजर्स को ध्यान रखते हुए लॉन्च किया है. 

 

कंपनी ने कहा है कि उसके एआई टूल से बनाए गए वीडियो वास्तविकता से भरे होंगे. कंपनी ने इस टूल को कई देशों में iOS और एंड्रॉयड वर्जन के लिए लॉन्च कर दिया है. 

कंपनी द्वारा अपने एआई टूल का एक वीडियो भी शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह टूल फोटो से बना रहा है. इस टूल में एक प्रॉम्प्ट का भी ऑप्शन मिलेगा. इस एप को भारत, साउथ अफ्रीका, कनाडा और फिलिपींस में यूजर्स के इस्तेमाल के लिए रिलीज कर दिया गया है.