New AI Tool: आने वाला दौर तकनीक का है, एडवांसमेंट का है, एआई का है. यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर और शानदार बनाने के लिए दुनियाभर की तमाम कंपनियां अपने एआई सिस्टम पर काम कर रही हैं. ChatGPT एआई टूल लॉन्च होने के बाद तो एआई ने रफ्तार ही पकड़ ली है हर दिन कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है. इस दौरान Higgsfield AI ने एक ऐसे एआई टूल को यूजर्स के लिए लॉन्च किया है जो एक झटके में ही फोटो से वीडियो बनाने में सक्षम है.
Higgsfield AI के इस एआई टूल को लोगों द्वारा इमेज टू वीडियो जनरेटर कहा जा रहा है. कंपनी ने इसका नाम Diffuse रखा है. इस एआई टूल की मदद से आप अपनी सेल्फी को वीडियो फॉर्मेट में चेंज कर सकते हैं. कंपनी ने इस टूल को खासतौर पर स्मार्टफोन यूजर्स को ध्यान रखते हुए लॉन्च किया है.
Hi! We’re Higgsfield - a Video AI company that's democratizing social video creation to everyone.
Our game changing foundational model excels at creating personalized characters with lifelike motion - with just 1 selfie and all on mobile.
We bring any story to life. Watch👇 pic.twitter.com/b4BogCjwUF
— Higgsfield AI (@higgsfield_ai) April 3, 2024
कंपनी ने कहा है कि उसके एआई टूल से बनाए गए वीडियो वास्तविकता से भरे होंगे. कंपनी ने इस टूल को कई देशों में iOS और एंड्रॉयड वर्जन के लिए लॉन्च कर दिया है.
कंपनी द्वारा अपने एआई टूल का एक वीडियो भी शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह टूल फोटो से बना रहा है. इस टूल में एक प्रॉम्प्ट का भी ऑप्शन मिलेगा. इस एप को भारत, साउथ अफ्रीका, कनाडा और फिलिपींस में यूजर्स के इस्तेमाल के लिए रिलीज कर दिया गया है.