HIBOX App Safety Tips: HIBOX ऐप बड़े लेवल पर इन्वेस्टमेंट स्कैम में शामिल था, जिसने 30,000 से ज्यादा लोगों को ठगा है. इस ऐप ने हाई रिटर्न देने का वादा किया था लेकिन वास्तव में लोगों के फंड को रोक लिया गया था और रिटर्न के बजाय मिस्ट्री बॉक्स दिए गए थे. इस तरह के इन्वेस्टमेंट स्कैम लगातार बढ़ते जा रहे हैं और लोग फंसते जा रहे हैं. अब तो आम जनता से लेकर हाई-फाई लोगों तक कोई भी इन स्कैम से सुरक्षित नहीं है.
इनसे बचना जरूरी है और अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपकी जीवन भर की पूंजी बर्बाद हो सकती है. वैसे तो हम कई बार आपको ये बता चुके हैं कि आपको इस तरह के स्कैम से कैसे बचना है लेकिन लगातार हो रहे इन स्कैम्स को देखते हुए हम सभी की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है. आपको इस तरह के स्कैम को कैसे नजरअंदाज करना है और बचना है, चलिए जानते हैं.
इन्वेस्टमेंट स्कैम से बचने के तरीके:
इन्वेस्टमेंट प्लान्स से सावधान रहें: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सावधान रहें जो इन्वेस्टमेंट प्लान्स दिखाते हैं. ये इतने ज्यादा आकर्षक होते हैं कि लोग इन्हें देखकर ही फंस जाते हैं.
प्लेटफॉर्म की जांच करें: किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको प्लेटफॉर्म को वेरीफाई कर लेना चाहिए.
सोशल मीडिया से सावधान रहें: स्कैमर्स लोगों को सोशल मीडिया पर ही सबसे ज्यादा विज्ञापन दिखाते हैं. इनमें वास्तविकता से परे ऑफर होते हैं जो देखने में तो बढ़िया लगेंगे लेकिन फर्जी ही निकलेंगे.
नकली ऐप से सावधान रहें: साइबर क्रिमिनल नकली ऐप को ऐप स्टोर में डालते हैं जिससे लोग इन्हें डाउनलोड करें. स्कैमर्स खुद को डेवलपर के तौर पर रजिस्टर करते हैं जिससे वो वैध ऐप लग सके.
शिकायत करें: जब भी आपको कोई ऐसा ऑफर या ऐप मिले तो आपको तुरंत उसकी शिकायत करनी होगी.