नए साल की सुबह कुछ इस तरह AI की मदद से अपने दोस्तों को करें Wish
Happy New Year 2025: नया साल 2025 करीब आते ही AI टूल्स की मदद से खूबसूरत न्यू ईयर की फोटोज बनाना आसान हो गया है. Grok, Meta AI और Microsoft Copilot जैसे फ्री टूल्स के जरिए आप बढ़िया फोटोज तैयार कर सकते हैं. बस अपनी पसंद के अनुसार टेक्स्ट डालें और शानदार डिजाइन बनाएं. इन फोटो को WhatsApp, Instagram या ईमेल पर शेयर कर सकते हैं.
Happy New Year 2025: जैसे-जैसे नया साल 2025 करीब आ रहा है, लोग अपने दोस्तों और परिवार को पर्सनल और क्रिएटिव तरह से शुभकामनाएं भेजना पसंद कर रहे हैं. आजकल AI टूल्स के जरिए सुंदर और यूनिक न्यू ईयर की फोटोज बनाना बहुत आसान हो गया है. ये टूल्स आपके मन के अनुसार, आकर्षक डिजाइन बनाकर शेयर करने में मदद करते हैं. यहां हम आपको तीन बेहतरीन और फ्री AI टूल्स- Grok, Meta AI और Microsoft Copilot के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप शानदार न्यूईयर की फोटोज तैयार कर सकते हैं.
1. Grok: यह AI टूल, X (पहले ट्विटर) पर उपलब्ध है और यह आकर्षक और अनोखी फोटोज फ्री में बनाने के लिए जाना जाता है. अगर आप न्यू ईयर की थीम वाली कोई फोटोज बनाना चाहते हैं, तो आपको बस कुछ कीवर्ड जैसे – “Happy New Year 2025” या “कलरफुल या त्यौहार जैसा डिजाइन” डाल सकते हैं. इसके बाद Grok आपके लिए शानदार फोटोज तैयार कर देगा. आप इस डिजाइन में बदलाव कर सकते हैं और इसे WhatsApp, Instagram या ईमेल के जरिए अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
2. Meta AI: यह एक एडवांस्ड टूल है जो आपकी इच्छा के अनुसार पर्सनल फोटोज तैयार करने में मदद करता है. इसके टेक्स्ट-टू-इमेज फीचर के जरिए आप अपनी पसंद के अनुसार न्यू ईयर की फोटोज बना सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप लिख सकते हैं- “2025 के साथ एक फायर वर्क की फोटोज.” Meta AI हाई क्वालिटी वाली तैयार करता है.
3. Microsoft Copilot: यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो PowerPoint और Word जैसी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. यह टूल आपको कार्ड्स और ग्राफिक्स डिजाइन करने में मदद करता है. आप एक टेम्पलेट चुन सकते हैं या अपनी पसंद का डिजाइन समझा सकते हैं. Copilot आपके विचारों के अनुसार कुछ ही सेकंड में क्रिएटिव डिजाइन तैयार कर देगा. इसके बाद आप इसे आसानी से अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं.