menu-icon
India Daily

Haier Smart TV देगा थिएटर जैसा फील! कीमत 67990 रुपये से शुरू

Haier New Smart TV Launch: Haier ने एक नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है जिसकी कीमत 67,990 रुपये से शुरू होती है. चलिए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Haier New Smart TV Launch
Courtesy: Haier

Haier New Smart TV Launch: Haier M80F सीरीज Mini LED 4K स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गए हैं. इस लाइनअप में कई मॉडल शामिल हैं जिसमें 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच मौजूद हैं. यह KEF सपोर्टेड ऑडियो सिस्टम के साथ आता है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह सिनेमा-क्वालिटी साउंड उपलब्ध कराता है. इसमें अल्ट्रा-रिस्पॉन्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा. 

Haier M80F सीरीज Mini LED 4K स्मार्ट टीवी की भारत में कीमत और उपलब्धता: इसकी कीमत भारत में 67,990 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने कहा कि यह लाइनअप देश में चुनिंदा रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है.

Haier M80F सीरीज Mini LED 4K स्मार्ट टीवी के फीचर्स: 

Haier M80F सीरीज Mini LED 4K स्मार्ट टीवी 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच के डिस्प्ले साइज में उपलब्ध हैं. इस टीवी में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस लेवल, HDR10, डॉल्बी विजन IQ, Mini LED और MEMC तकनीक को सपोर्ट करते हैं. कहा जाता है कि यह कमाल के विजुअल एक्सपीरियंस उपलब्ध कराता है. यह बेहतर मोशन फ्लुडिटी के साथ 4K रिजोल्यूशन वीडियो ऑफर करते हैं. स्क्रीन में आंखों को सुरक्षित रखने के लिए TÜV लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी उपलब्ध है.

Haier M80F सीरीज Mini LED 4K टीवी पर ऑडियो सिस्टम KEF को सपोर्ट करता है, जो एक ब्रिटिश ऑडियो तकनीक और प्रोडक्ट मैन्यूफैक्चरर है. डॉल्बी एटमॉस और dbx-tv सपोर्ट के साथ सबवूफर वाला 2.1-चैनल सिस्टम एक इमर्सिव और सिनेमाई साउंड एक्सपीरियंस उपलब्ध कराता है. 

Haier M80F सीरीज Mini LED 4K टीवी DLG तकनीक, ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) और VRR (वैरिएबल रिफ्रेश रेट) को सपोर्ट करते हैं. यह रिमोट USB टाइप-C और सोलर चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह टीवी HDMI 2.1 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं.