आपके घर को अलग लुक और शिमला जैसी ठंडक देगा Haier Gravity Series AC
Haier AC India Launch: Haier Gravity Series AC को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 51,990 रुपये है. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.

Haier AC India Launch: Haier India ने Gravity सीरीज पेश की है, जो 5- स्टार एयर कंडीशनर की नई रेंज है. इसमें AI क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम फैब्रिक फिनिश दी गई है. इन्हें प्रीमियम लुक देने के लिए मिरर फिनिश, मार्बल फिनिश और यहां तक कि वुड फिनिश भी दी गई है. भारत में अपनी तरह की पहली कंपनी ने जो मॉर्डन घरों के लिए तैयार किया गया है. यह सीरीज मॉर्निंग मिस्ट, गैलेक्सी स्लेट और एक्वा ब्लू समेत 7 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.
Gravity सीरीज में AI क्लाइमेट असिस्टेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह ठंडक के लेवल को एडजस्ट करने में मदद करती है. कंपनी का कहना है कि यह सिस्टम कमरे के अंदर और बाहर के मौसम को तुरंत पहचाता है और उसी हिसाब से काम करता है. इससे आपको मैनुअली टेम्प्रेचर सेट करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
Haier Gravity सीरीज में क्या है खास:
इसमें AI इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग और HaiSmart ऐप भी है, जिससे आप अपनी बिजली की खपत को रियल टाइम में देख सकते हैं. साथ ही एनर्जी सेव करने के टारगेट भी सेट कर सकते हैं. इसमें सुपरसोनिक कूलिंग फीचर भी दिया गया है जो हाई-स्पीड कंप्रेसर से सिर्फ 10 सेकंड में ठंडी हवा देना शुरू कर देता है. इसके अलावा यह AI ECO मोड को भी सपोर्ट करती है, जो आपके इस्तेमाल करने के तरीके समझती है और बिजली खपत को कम करने में मदद करती है.
Haier Gravity सीरीज का बिल्ड और फीचर्स:
नए AC में फुल DC इन्वर्टर मोटर्स के साथ हेक्सा इन्वर्टर टेक्नोलॉजी दी गई है. साथ ही सटीक कूलिंग के लिए A-PAM और PID जैसे एडवांस कंट्रोल सिस्टम भी उपलब्ध कराए गए हैं. 7-इन-1 इंटेली कन्वर्टिबल मोड यूजर्स को कमरे के साइज और कूलिंग की जरूरतों के आधार पर टनेज को मैन्युअल रूप से सेट करने की अनुमति भी देता है.
बेहतर कूलिंग के लिए इसमें फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन, टर्बो मोड के जरिए 20 मीटर एयर थ्रो, हाई-टेम्परेचर रेजिलिएशन के लिए हाइपर PCB और 60°C तक हाई एम्बिएंट परफॉरमेंस शामिल हैं.
क्या है इस सीरीज की कीमत:
Haier Gravity Series AC की शुरुआती कीमत 51,990 रुपये है. ये ऑनलाइन और भारत भर के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स के पास उपलब्ध है.
Also Read
- Google Pixel 9a: 48 MP का धांसू कैमरा, 30 घंटे की बैटरी लाइफ, भारत में Pixel 9a की दमदार सेल, 3000 तक मिल रहा डिस्काउंट
- क्रेडिट कार्ड ने घुमा दिया एलन मस्क का सिर, ऑडिट करने पर हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा, रिपोर्ट देख ट्रंप के भी उड़े होश
- खत्म हो रहा है Google.co.in, सर्च डोमेन में हुआ बड़ा बदलाव!