menu-icon
India Daily

Apple डिवाइसेज पर फिर मंडराया हैकिंग का खतरा, बचने के लिए तुरंत करें ये काम

Apple Devices Vulnerabilities: अगर आप एप्पल यूजर हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. इन सिस्टम्स में कुछ कमजोरियां देखी गई हैं जो हैकर्स को डिवाइस पर कंट्रोल दे सकती हैं. सरकार ने यूजर्स को इस तरह के जोखिम से दूर रहने की सलाह दी है और कहा है कि सिस्टम को अप टू डेट रखना है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Apple Devices
Courtesy: Canva

Apple Devices Vulnerabilities: इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम  (CERT-In) ने Apple यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है. इसमें कई खामियों का खुलासा किया गया है जो यूजर्स का सेंसिटिव डाटा चुरा रहा है. सिस्टम में ये कमजोरियां हैकर्स को डिवाइस पर कंट्रोल दे सकती हैं. बता दें कि CERT-In मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत भारत सरकार की नोडर साइबर सिक्योरिटी एजेंसी है. 

CERT-In के अनुसार, जिन एप्पल प्रोडक्ट्स पर खतरा है उनमें iPhone, iPad, Mac और iOS, iPadOS, macOS, watchOS, tvOS, visionOS और Safari के पुराने वर्जन शामिल हैं. सरकार ने यूजर्स को इस तरह के जोखिम से दूर रहने की सलाह दी है. साथ ही तुरंत सॉफ्टवेयर अपडेट करने का भी आग्रह किया है. 

ये हैं Apple के प्रभावित सॉफ्टवेयर: 

  • 17.6 से पहले के Apple iOS वर्जन और 17.6 से पहले के iPadOS वर्जन

  • 16.7.9 से पहले के Apple iOS वर्जन और 16.7.9 से पहले के iPadOS वर्जन

  • 14.6 से पहले के Apple macOS Sonoma वर्जन

  • 13.6.8 से पहले के Apple macOS Ventura वर्जन

  • 12.7.6 से पहले के Apple macOS Monterey वर्जन

  • 10.6 से पहले के Apple watchOS वर्जन

  • 17.6 से पहले के Apple tvOS वर्जन

  • 1.3 से पहले के Apple visionos वर्जन

  • 17.6 से पहले के Apple Safari वर्जन

ये है बचने का तरीका: 

एप्पल ने दुनिया भर के यूजर्स को इस तरह के स्पाईवेयर हमलों के लिए अलर्ट भेजा है जिसमें डिवाइस को अप टू डेट रखने की सलाह दी गई है. CERT-IN ने सलाह देते हुए कहा है, "एप्पल प्रोडक्ट्स में कई कमजोरियां बताई गई हैं, जो अटैकर्स को सेंसिटिव जानकारी तक पहुंचने, मनमाना कोड डिवाइस में डालने, सिक्योरिटी रेस्ट्रिक्शन्स को दरकिनार करने, टारगेटेड सिस्टम पर स्पूफिंग करने जैसे काम करने की अनुमति देते हैं. ऐसे में डिवाइसेज में हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर या सिक्योरिटी पैच अपडेट होना जरूरी है.