menu-icon
India Daily

200 मिलियन X यूजर्स का प्राइवेट डाटा हुआ लीक, हैकर ने कर दिया बड़ा कांड, देखते रह गए एलन मस्क!

Hacker claims over 200 million X users data leaked: हैकर ने सवाल उठाया, "क्या कोई ट्विटर यूजर आईडी को इस तरह से पहचान सकता है, अगर वह ट्विटर का कर्मचारी नहीं हो या यह एक बहुत बड़ी हैकिंग का मामला नहीं हो?"

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Hacker claims over 200 million X users data leaked Elon Musk
Courtesy: Social Media

Hacker claims over 200 million X users data leaked: एक हैकर ने दावा किया है कि उसने X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) यूजर्स के डाटा का एक बड़ा हिस्सा सार्वजनिक रूप से पोस्ट किया है. इस डाटा लीक ने सोशल मीडिया की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सुरक्षा शोधकर्ताओं के मुताबिक, हैकर ने "BreachForums" नामक हैकिंग फोरम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें X यूजर्स का डाटा लीक करने का दावा किया गया. पोस्ट करने वाले हैकर का नाम "ThinkingOne" था. इस पोस्ट में 34 GB का एक डाउनलोडेबल फाइल था, जिसमें 201 मिलियन से अधिक X यूजर्स का डाटा था.

ThinkingOne ने अपनी पोस्ट में यह दावा किया कि उसने X को कई बार इस लीक के बारे में सूचित करने की कोशिश की थी, लेकिन कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. हैकर ने यह भी कहा कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि X और आम जनता को "अब तक के सबसे बड़े सोशल मीडिया ब्रीच" के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

क्या-क्या जानकारी लीक हुई?

सुरक्षा शोधकर्ताओं ने इस लीक डाटा की जांच की और पाया कि इसमें X यूजर्स के स्क्रीन नाम, यूजर आईडी, पूरे नाम, लोकेशन, ईमेल एड्रेस, फॉलोवर काउंट्स, प्रोफाइल डाटा, टाइम जोन, प्रोफाइल इमेजेस, और अन्य जानकारियां शामिल थीं.

उन्होंने बताया, "हमने लीक डाटा में से 100 यूजर्स के डाटा को देखा, और पाया कि ये सभी जानकारी ट्विटर पर दिखाए गए डाटा से मेल खाती थी. हम कुछ ईमेल एड्रेस की पुष्टि भी कर पाए, जो सही थे, हालांकि हम यह नहीं कह सकते कि ये ईमेल एड्रेस वास्तव में उन अकाउंट्स से संबंधित थे या नहीं."

हैकर का दावा

ThinkingOne ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह खुद को एक हैकर नहीं मानते, बल्कि डाटा के प्रति उत्साही व्यक्ति मानते हैं, जो हमेशा सुनिश्चित करते हैं कि जो कुछ भी वे करते हैं, वह कानूनी होता है. उन्होंने यह भी दावा किया कि यह अब तक का सबसे बड़ा सोशल मीडिया ब्रीच है, जिसमें यूजर्स की संख्या सबसे अधिक है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि लीक किए गए डाटा में ईमेल, फोन नंबर और पासवर्ड भी हो सकते हैं.

ब्रीच की जड़ कहां से आई?

हैकर ने यह दावा किया कि उसने जनवरी 2022 में लीक हुए X डाटा को 2025 में हुई एक और ब्रीच के साथ जोड़ दिया. ThinkingOne के अनुसार, जनवरी 2025 में लीक हुआ डाटा 2.8 बिलियन से अधिक यूनिक ट्विटर आईडी और स्क्रीन नामों का था. उन्होंने बताया, "मैंने 100 यूजर्स का एक नमूना चेक किया, जिसमें से 92 यूजर्स का आईडी और स्क्रीन नाम सही था."

X की प्रतिक्रिया

अब तक X ने इस लीक के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स इस घटना को लेकर चिंतित हैं और डाटा सुरक्षा की अहमियत पर चर्चा कर रहे हैं.