Android Phone And Tablet Flaws: एंड्रॉइड यूजर्स पर खतरे के बादल छाए हुए हैं. केंद्र सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए एंड्रॉइड यूजर्स के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. सरकार ने चीन चिप लिंक को लेकर चेतावनी दी है. सरकार की कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम (CERT-In) ने एंड्रॉइड को लेकर बड़ी खामियों की जानकारी दी है जो यूजर्स की डिवाइस के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. इन खामियों को फायदा हैकर्स उठा रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर सरकार ने क्या है, चलिए जानते हैं यहां.
सरकार का क्या है कहना:
कौन-से एंड्रॉइड वर्जन पर है खतरा:
एंड्रॉइड 11, एंड्रॉइड 12, एंड्रॉइड 12L, एंड्रॉइड 13 और एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम समेत एंड्रॉइड के कई वर्जन्स में खामियां पाई गई हैं. यह खतरा सिर्फ एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर ही नहीं बल्कि टैबलेट पर भी है. सरकार ने कंपनियों को सलाह दी है कि वो यूजर्स के लिए लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच उपलब्ध कराएं.
डिवाइस अपडेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:
सबसे पहले फोन या टैबलेट की Settings पर जाएं.
इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट्स पर टैप करें.
फिर चेक करें कि फोन में अपडेट उपलब्ध है या नहीं.
अगर कोई अपडेट हो तो उसे इंस्टॉल कर लें.
अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
फिर फोन को रिस्टार्ट करें.