एक बार फिर मंडराया Chrome पर हैकिंग का खतरा, सरकार ने दी चेतावनी
Google Chrome Security Risks: अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. सरकार ने एक गूगल क्रोम यूजर्स के लिए हाई-रिस्क अलर्ट जारी किया है जिसमें यूजर्स के डिवाइस का एक्सेस हैकर्स तक पहुंच सकता है. ऐसे में सिस्टम की सिक्योरिटी बनाए रखने के लिए यूजर्स को इसे अपडेट करने की सलाह दे रहे हैं. दी जा रही है.
Google Chrome Security Risks: इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Google Chrome यूजर्स के लिए एक बार फिर से हाई रिस्क वॉर्निंग जारी की है. इस सरकारी एजेंसी ने यूजर्स को इस वेब ब्राउजर में मौजूद कमियों के बारे में बताया है. इनका फायदा उठाकर हैकर्स रिमोटली सिस्टम को हैक कर सकते हैं. CERT-IN ने इन कमजोरियों की पहचान CIVN-2024-0282 के तौर पर की है. यह यूजर्स से अपने सिस्टम की सिक्योरिटी बनाए रखने के लिए अपडेट करने की सलाह दे रहे हैं.
CERT-In के अनुसार, ये कमजोरियां विंडोज और मैकओएस के लिए 128.0.6613.119/.120 से पहले के क्रोम वर्जन और लिनक्स के लिए 128.0.6613.119 से पहले के वर्जन्स को प्रभावित करेंगी. CERT-In ने बताया है कि ये कमियां वेब ऑडियो और क्रोम के अन्य कंपोनेंट्स में Use After Free मुद्दों के चलते हो सकती हैं. इसका इस्तेमाल रिमोट अटैकर्स कर रहे हैं जिससे वो सिस्टम पर कंट्रोल हासिल कर सकें.
हैकर्स को मिल जाएगा डिवाइस का एक्सेस:
CERT-In ने रिपोर्ट की गई कमियां से जुड़े जोखिम भी बताए गए हैं जो टारगेटेड डिवाइस में मनमाना कोड डाल देते हैं और फिर उनका एक्सेस हासिल कर लेते हैं. आसान शब्दों में, इसका मतलब है कि हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर आपकी सहमति के बिना आपके कंप्यूटर पर कोई भी कमांड चला सकते हैं या कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं. एक बार जब हैकर इस लेवल का एक्सेस हासिल कर लेते है तो वो सिस्टम का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लेता है. इस तरह से हैकर्स आपके पासवर्ड से लेकर फाइनेंशियल डिटेल्स तक कई सेंसिटिव जानकारी चुरा लेते हैं.
इस समस्या को कैसे ठीक करें:
CERT-IN ने बताया है कि इस परेशानी से निपटने के लिए गूगल के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा. इन कमियों को दूर करने के लिए गूगल ने सिक्योरिटी अपडेट जार किया है जिसे यूजर्स को तुरंत इंस्टॉल करना होगा. Windows और macOS के लिए वर्जन 128.0.6613.119/.120 या Linux के लिए वर्जन 128.0.6613.119 पर अपडेट करें. अपने Google Chrome ब्राउजर को अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
-
सबसे पहले गूगल क्रोम ओपन करें.
-
फिर ब्राउजर पर जाकर राइट साइड कॉर्नर में तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
-
इसके बाद Help और फिर Google Chrome पर जाएं.
-
फिर Chrome ऑटोमैटिकली चेक करेगा कि अपडेट आया है या नहीं. अगर अपटेड होगा तो उसे इंस्टॉल कर दिया जाएगा.
-
इसके बाद ब्राउजर को रीस्टार्ट करें.