इन Apple यूजर्स पर लटकी हैकिंग की तलवार, बचना है तुरंत करें ये जरूरी काम

Google Chrome Vulnerability: अगर आप एप्पल यूजर हैं तो आपको इस नई कमी के बारे में पता होना चाहिए. यह कमी आपके डिवाइस का एक्सेस हैकर्स को दे सकती है. चलिए जानते हैं इसके बारे में. 

India Daily Live

Google Chrome Vulnerability: भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) ने हाल ही में एप्पल यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है. इस टीम का कहना है कि डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए iTunes और गूगल क्रोम ऐप्स के साथ संभावित खतरे देखे गए हैं. इनमें कुछ कमजोरियां हैं जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपकी डिवाइस और जानकारी का पूरा एक्सेस हासिल कर लेता है. 

iTunes यूजर्स पर खतरा ज्यादा: CERT ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, “एप्पल iTunes में एक कमी है जिसका इस्तेमाल रिमोट हैकिंग के लिए किया जा सकता है. इसके जरिए हैकर्स अपना मनमाना कोड डिवाइस में डाल सकते हैं और आपकी डिवाइस को हैक कर सकते हैं.” सबसे पहले iTunes की बात करते हैं. इसके CoreMedia में एक कमी मिली है. इसके जरिए अगर हैकर कोई स्पेशल रिक्वेस्ट भेजता है तो वो आपके सिस्टम में घुस सकता है. 

अगर आप 12.13.2 से पहले के विंडोज वर्जन पर iTunes का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इसका शिकार हो सकते हैं. अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो आपको iTunes को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने की सलाह दी जाती है. 

Apple यूजर्स किस तरह रह सकते हैं सुरक्षित: 

  • CERT iTunes के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना चाहिए, ये बेहद ही जरूरी है. iTunes ऐप के अंदर जाकर Help Section में जाकर Check Update पर टैप करें. इसके बाद अगर अपडेट होगा तो उसे इंस्टॉल कर लें. 

  • iTunes का इस्तेमाल करते समय अगर आपको कोई भी संदिग्ध रिक्वेस्ट या मैसेज आता है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. अननोन लिंक पर क्लिक करने से बचें और किसी भी अज्ञात सोर्स से फाइल डाउनलोड करने से बचें. 

  • Apple और CERT जैसी संस्थाओं की घोषणाओं पर नजर रखें. ये सभी आपके लिए बेहद जरूरी होती है और इससे आप नए फीचर या हैकिंग की सारी जानकारी मिलती है. 

  • iTunes को अपडेट करने के अलावा, यूजर्स सिक्योरिटी को मजबूत कर सकते हैं और डिवाइस को सिक्योर कर सकते हैं. साथ ही अपने iTunes पर यूनीक पासवर्ड का इस्तेमाल करें और टू-स्टेप वेरिफिकेशन का भी इस्तेमाल करें. 

  • सुनिश्चित करें कि आप विंडोज और मैक पर क्रोम वर्जन 124.0.6367.201/.202, या लिनक्स पर वर्जन 124.0.6367.201 का इस्तेमाल कर रहे हैं. Chrome को अपडेट करने के लिए Help ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद About Google Chrome पर क्लिक करें. यहां से नया वर्जन चेक करें और अगर उपलब्ध हो तो उसे इंस्टॉल करें.