menu-icon
India Daily

Gov Upadte on 5G: 5G को लेकर सामने आई यह बात, सुनते ही खुशी से झूम उठेंगे आप 

Gov Upadte on 5G: सरकार ने सदन में कहा कि भारत दुनिया में 5 G नेटवर्क को सबसे तेजी से रोलआउट करने वाला देश है.स्टेट कम्युनिकेशन मिनिस्टर देवुसिंह चौहान ने सदन में बताया कि आज देशभर में 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स 5 जी सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
5 g

हाइलाइट्स

  • दुनिया में सबसे तेजी से भारत में हुआ 5 G सेवाओं का विस्तार
  • नो एक्स्ट्रा कॉस्ट पर सेवाओं का इस्तेमाल करने का विकल्प 

Gov Upadte on 5G: देश के बड़े हिस्से में 5G सेवाओं की शुरूआत हो चुकी है.पिछले साल अक्टूबर में देश की प्रमुख दो टेलीकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल ने अपने 5 G नेटवर्क को रोल आउट किया था. उस दौरान यह सेवा देश के कुछ हिस्सों में ही मौजूद थी. उसके बाद से   5 G सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है.

इस बीच सरकार ने इससे जुड़ी अहम जानकारी संसद में साझा की है. सरकार ने सदन में कहा कि भारत दुनिया में 5 G नेटवर्क को सबसे तेजी से रोलआउट करने वाला देश है.

स्टेट कम्युनिकेशन मिनिस्टर देवुसिंह चौहान ने सदन में बताया कि आज देशभर में 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स 5 जी सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह मजबूत डिजिटल भारत का प्रमाण है. 


दुनिया में सबसे तेजी से भारत में हुआ 5 G सेवाओं का विस्तार

लोकसभा में जानकारी देते हुए सरकार ने कहा कि 24 नवंबर 2023 तक देश के 738 जिलों में 5 जी सेवाओं का विस्तार हो चुका है.

इंटरनेट स्पीड को बेहतर बनाने के लिए  3,94, 298 बेस स्टेशन की स्थापना की गई. स्टेट कम्युनिकेशन मिनिस्टर ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से 5 जी नेटवर्क को रोलआउट करने वाला देश है.

उन्होंने कहा कि पहली बार टेलिकॉम कंपनियों ने 3 लाख करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू इस वित्तीय वर्ष में अर्जित किया है. यह अपने आप में एक बड़ा रिकार्ड है. 


नो एक्स्ट्रा कॉस्ट पर सेवाओं का इस्तेमाल करने का विकल्प 

सदन में जानकारी देते हुए मंत्री देवुसिंह ने कहा कि इंटरनेट स्पीड और नेटवर्क के स्ट्रक्चर व अपनी सेवाओं को दुरुस्त करने  के लिए टेलिकॉम सर्विस प्रोवाईडर्स ने कुल 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है.

जिसमें जुलाई-अगस्त 2022 में नीलामी के माध्यम से प्राप्त स्पेक्ट्रम के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता भी शामिल है.

आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स को नो एक्स्ट्रा कॉस्ट पर 5जी सेवाओं को इस्तेमाल करने का ऑप्शन दे रही हैं.