menu-icon
India Daily

48MP कैमरा के साथ भारत में Google Pixel 9a लॉन्च, कीमत 49,999 रुपये

Google Pixel 9a Launched in India: Google Pixel 9a को भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने अपनी मिडरेंज a सीरीज में जो नया फोन जोड़ा है, उसमें वही Tensor G4 चिप है जो पिछले साल Pixel 9 सीरीज में उपलब्ध कराया गया था.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Google Pixel 9a Launched in India
Courtesy: Google

Google Pixel 9a Launched in India: Google Pixel 9a को भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने अपनी मिडरेंज a सीरीज में जो नया फोन जोड़ा है, उसमें वही Tensor G4 चिप है जो पिछले साल Pixel 9 सीरीज में उपलब्ध कराया गया था. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है. Pixel 9a चार कलरवे में आता है और इसमें 5100mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ देती है. 

Google Pixel 9a की कीमत और उपलब्धता: भारत में Google Pixel 9a की कीमत 49,999 रुपये है. यह इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत है. यह आइरिस, ओब्सीडियन, पेओनी और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में आता है. कंपनी का कहना है कि Pixel 9a अप्रैल में भारत में अपने रिटेल पार्टनर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि, इसकी सेल कब से शुरू होगी इसकी जानकारी नहीं मिली है. 

Google Pixel 9a के फीचर्स: 

Pixel 9a ड्यूल सिम (नैनो+ईसिम) पर काम करता है. यह एंड्रॉइड 15 पर चलता है. इसमें 6.3 इंच (1080x2424 पिक्सल) एक्टुआ (pOLED) डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और 120Hz के बीच है. पैनल की अधिकतम ब्राइटनेस 2700 निट्स तक है और यह गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है.

इसमें Tensor G4 चिपसेट दिया गया है जिसे Titan M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर के साथ पेयर किया गया है. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज है, जिसे एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़िया जा सकेगा. Pixel 9a में 1/2-इंच सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, क्लोज्ड-लूप ऑटोफोकस और f/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. यह 8x तक सुपर रेज जूम को सपोर्ट करता है. फोन में 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है. सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.

कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, नैविएक और यूएसबी 3.2 टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. इसमें स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन हैं. Pixel 9a में 5100mAh की बैटरी है जो Google के 45W पावर एडॉप्टर और 7.5W वायरलेस (Qi) चार्जिंग के साथ इस्तेमाल किए जाने पर 23W पर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है. साथ ही सॉफ्टवेयर आधारित फेस अनलॉक के लिए सपोर्ट भी है.