Google फोल्डेबल फोन की पहली सेल आज, मिलेगी 10 हजार तक की इंस्टेंट छूट
Google Foldable Phone First Sale: Google Pixel 9 Pro Fold को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया था. इस फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जिससे यह एक कमाल की डिवाइस बन जाती है. अगर आप इस फोन को ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होने जा रही है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत से ऑफर्स तक सारी डिटेल्स.
Google Foldable Phone First Sale: Google Pixel 9 Pro Fold कंपनी का पहला फोल्डेबल डिवाइस है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है. इसके साथ AI फीचर्स को भी उपलब्ध कराया गया है. इस सीरीज में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जिनमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर समेत Google का Tensor G4 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर शामिल है. इसके अलावा शानदार कैमरा समेत कई अन्य फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं.
Google Pixel 9 Pro Fold को आज दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसके 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,72,999 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट के जरिए ऑब्सिडियन कलर में खरीदा जा सकेगा. अगर आप ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके फोन खरीदते हैं तो 10,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी. पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके 13,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. इन ऑफर्स के बाद Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत घटकर 1,49,499 रुपये रह जाएगी.
Pixel 9 Pro Fold के फीचर्स:
इसमें डुअल-सिम (नैनो+ईसिम) सपोर्ट दिया गया है. यह एंड्रॉइड 14 पर काम करता है. इस फोन में Google का Tensor G4 चिपसेट दिया गया है. साथ ही Titan M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर भी उपलब्ध कराया गया है. फोन में 16 जीबी की रैम दी गई है और 256 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है. डिस्प्ले की बात करें तो इसे 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध कराया गया गया है. अनफोल्ड होने पर 8 इंच (2076x2152 पिक्सल) LTPO OLED सुपर एक्चुअल फ्लेक्स स्क्रीन मिलेगी. वहीं, फोल्ड होने पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच (1080x2424 पिक्सल) OLED एक्चुअल डिस्प्ले मिलेगा.
इस फोन में 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. इसके अलावा ऑटोफोकस और f/2.2 अपर्चर के साथ 10.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. वहीं, 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही कवर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल का कैमरा है. वहीं, इनर स्क्रीन में भी 10 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में 4650mAh की बैटरी दी गई है जो Qi वायरलेस चार्जर के साथ कंपेटिबल है. इसमें फेस और फिंगरप्रिंट-आधारित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के सपोर्ट के साथ-साथ IPX8 रेटिंग दी गई है.