Google Pixel 8 Deal On Flipkart: अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और वो भी कैमरा सेंट्रिक, तो Google Pixel 8 आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इसकी कीमत में हाल ही में काफी गिरावट देखी गई है, जिससे यह पहले से ज्यादा किफायती हो गया है. कंपनी ने पिछले साल Pixel 9 सीरीज लॉन्च की थी। इसके बाद पुराने मॉडल की कीमतों को कम कर दिया गया था. यह ऑफर उन लोगों के लिए एक बढ़िया अवसर है जो नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं.
Google Pixel 8 की कीमत: इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 82,999 रुपये है. इस फोन को 47,999 रुपये (42% डिस्काउंट) में खरीद सकते हैं. यह 35,000 रुपये का डिस्काउंट है. इसके अलावा, अगर आप Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा.
जो लोग iPhone से एंड्रॉइड पर स्विच करने का प्लान कर रहे हैं वो फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ ले सकते हैं. Flipkart के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर इस स्मार्टफोन को 23,500 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. कंपनी पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 26,200 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. अगर आपके पास iPhone 13 है जिसकी कंडीशन अच्छी है तो आप 24,700 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू हासिल कर सकते हैं जिसके बाद इसकी कीमत 23,299 रुपये हो जाएगी.
Google Pixel 8 में स्लीक एल्युमिनियम फ्रेम डिजाइन है. यह IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो फोन को पानी और धूल से बचाने का काम करता है. इसमें 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह Android 14 पर काम करता है. यह फोन Google Tensor G4 चिपसेट से लैस है. इसमें 50 + 48 मेगापिक्सल सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सिस्टम है. साथ ही फ्रंट में 10.5MP का फ्रंट कैमरा है. यह 4700mAh की बैटरी से लैस है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.