menu-icon
India Daily

लॉन्च से पहले ही लीक हो गईं Google Pixel 8a की फोटोज, जानें फीचर्स

Google Pixel 8a News: गूगल के मिड बजट वाले स्मार्टफोन Pixel 8 a की तस्वीरें लीक हो गई हैं. कंपनी इसे अगले महीने होने वाले इवेंट में लॉन्च कर सकती थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Google Pixel 8a

Google Pixel 8a News: Google बहुत जल्द ही अपनी ए सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी अगले महीने Google I/O 2024  इवेंट का आयोजन करने वाली है. इस इवेंट में कंपनी एंड्रॉयड 15 के साथ-साथ Google Pixel 8 a को भी लॉन्च कर सकती है. गूगल का यह कम बजट वाला फोन शानदार फीचर्स से लैस होगा, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन की डिटेल्स सामने आने लगी हैं. 

पिक्सल 8 ए रेंडर लोगों के सामने आ गया है. इस लुक में फोन का डिजाइन साफ-साफ नजर आ रहा है. इस फोटो को एक्स प्लेटफॉर्म पर टेकड्रॉयड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

 

जानकारी के मुताबिक, गूगल का यह डिवाइस मिड रेंज का होगा. इस फोन की कीमत 45 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. लीक रेंडर को देखकर पता चलता है कि यह फोन गूगल पिक्सल 8 ए के जैसा ही होगा. हालांकि, इसका रियर पैनल मैट फिनिश के साथ आएगा. 

स्टैंडर्ड Pixel 8 के मुकाबले इस फोन में हमें ज्यादा बेजल देखने को मिल सकते हैं. वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन इस फोन के के राइट साइड में देखने को मिलेंगे. गूगल के इस फोन में डुअल रियर कैमरा और एलईडी लाइट भी देखने को मिलेगी. अभी तक इस फोन का कलर वैरिएंट ही सामने आया है.  

यह हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Google Pixel 8 a में 6.1 इंच का  FHD OLED का डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा. यह डिस्प्ले 120  Hz रिफ्रेस रेट सपोर्ट के साथ आएगा. यह स्मार्टफोन टेंसर जी 3 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है जो पिक्सल के अन्य स्मार्टफोन में भी देखने को मिलता है.  कंपनी इस फोन को 128 जीबी और 256 जीबी के दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ सामने आ सकता है.