Work From Home Scam: ऑनलाइन दुनिया जितनी मजेदार है उतनी ही खतरनाक भी है. आए दिन कोई न कोई स्कैम का शिकार हो ही जाता है. हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है जिसके तहत होटल को रेटिंग देनी होती है. इसे Google Maps Scam कहा जाता है. इस स्कैम में एक व्यक्ति जिसका नाम संदीप कुमार है, ने 20 लाख रुपये से ज्यादा गंवा दिए. यह मामला क्या है और इस पर क्या कार्रवाई चल रही है, चलिए जानते हैं.
ग्रेटर नोएडा में रहने वाला एक व्यक्ति वर्क फ्रॉम होम के जाल में फंस गया. इसमें व्यक्ति को गूगल मैप्स पर होटलों की रेटिंग देनी होती थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस व्यक्ति के साथ जनवरी महीने में 20.54 लाख रुपये की ठगी की गई. बता दें कि नोएडा सेक्टर 36 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि FIR को भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 506 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है.
व्यक्ति ने बताया कि उसके WhatsApp पर एक मैसेज आया था जिसमें वर्क फ्रॉम होम की जॉब ऑफर की गई थी. इसमें उसे गूगल मैप्स पर होटलों की रेटिंग देनी थी. इसके बदले में उसे पैसे दिए जाने थे. जब व्यक्ति ने मैसेज का जवाब दिया तो उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में एड कर दिया गया. इस ग्रुप में पहले से ही 100 मेंबर्स शामिल थे.
फिर व्यक्ति ने वर्क फ्रॉम होम का काम शुरू किया और जल्द ही इनवेस्टमेंट एक्टिविटी शुरू हो गईं. व्यक्ति ने बताया कि उससे पहले कुछ काम कराए गए और फिर 50,000 रुपये का निवेश कराया गया. इसके बाद जब भी उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो उनसे 5 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया. इस तरह से कुल मिलाकर उन्होंने 20,54,464 रुपये का निवेश किया.
उन्होंने पुलिस को बताया कि इसके बाद भी स्कैमर्स ने उनसे पैसा विड्रॉ करने के लिए 5 लाख रुपये की डिमांड की जिसके बाद भी वो अपना सारा पैसा अकाउंट से निकाल नहीं पा रहे थे. इसके बाद स्कैमर्स ने उसे टेलीग्राम और फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही अकाउंट को बंद करने के लिए भी कॉल किए गए थे. इस मामले की अभी जांच चल रही है.