गणतंत्र दिवस के मौके पर Google ने बनाया स्पेशल Doodle, दिखेगी एनलॉग से डिजिटल युग की तस्वीर
आज 75वां गणतंत्र दिवस है और इस खास दिन पर गूगल ने एक स्पेशल डूडल बनाया है. यह डूडल डिजिटल युग को दर्शाता है. इसमें दो टीवी सेट और एक मोबाइल फोन दिखाया गया है.
Google ने आज 75वें गणतंत्र दिवस पर Doodle बनाया है जो डिजिटल युग को दर्शाता है. इसमें दो टीवी सेट और एक मोबाइल फोन दिखाया गया है. इसमें पहला G एनलॉग टीवी पर दिखाया गया है. इसके टीवी O दिखाते हैं. वहीं, फोन के बाकी के लेटर्स यानी 'G', 'L' और 'E' स्मार्टफोन स्क्रीन पर दिखाए गए हैं. पहला टीवी ब्लैक एंड व्हाइट परेड सीन्स दिखाता है. दूसरा कलरफुल कैमल कॉन्टिंजेंट दिखाता है. यह टेक्नोलॉजिकल ट्रांजिशन का प्रतीक है.
Doodle पर लिखा है एक नोट?
इस Doodle पर एक नोट में लिखा है, “यह Doodle भारत के गणतंत्र दिवस का जश्न मनाता है, जो 1950 के उस दिन की याद दिलाता है जब भारत के संविधान को अपनाया गया था और राष्ट्र ने खुद को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक और गणतंत्र राज्य घोषित किया था.” आज का डूडल गेस्ट आर्टिस्ट वृंदा जावेरी ने बनाया है. इस डूडल पर क्लिक कर आप गूगल डूडल की सभी जानकारी चेक कर सकते हैं. इस पर क्लिक करते ही पेज पर सेलिब्रेशन की झलक दिखेगी.
डूडल आपको गणतंत्र दिवस परेड के एक वर्चुअल दौरे पर ले आता है. इसमें एनलॉग टीवी से डिजिटल युग तक दशकों की स्क्रीन्स दिखाई गई हैं. ब्लैक और व्हाइट के शुरुआती वर्षों से लेकर आज के कलरफुल टीवी और स्मार्टफोन तक सभी कुछ इसमें शामिल किया गया है. यह डूडल एक टाइम कैप्सूल के तौर पर काम करता है.
याद दिला दें भारत 1947 में स्वतंत्र हुआ था और 26 जनवरी 1950 को एक गणतंत्र बन गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर एक भव्य पुष्पांजलि समारोह के जरिए अपने साहसी सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे.