menu-icon
India Daily

अंग्रेजी नहीं आती? अब हिंदी में भी कर पाएंगे Gemini का इस्तेमाल, मिलेगा हर जवाब

Gemini Live Hindi: Google ने अपने एआई ऑपरेट फीचर्स को लॉन्च कर दिया है. Gemini Live AI अस्सिटेंट में हिंदी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगु, तमिल और उर्दू का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ नए कॉन्सेप्ट सीखने या ब्रेनस्टॉर्मिंग में मदद मिलेगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gemini Live Hindi
Courtesy: Google

Gemini Live Hindi: Google ने अपनी 10वे Google for India इवेंट में कई नए AI-ऑपरेटेड फीचर्स की घोषणा की. इस इवेंट में सबसे बड़ी घोषणा थी Gemini Live AI असिस्टेंट का सपोर्ट जो मुख्य भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगु, तमिल और उर्दू में उपलब्ध होगा. Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में Gemini Live की फंक्शनैलिटी के बारे में बताते हुए कहा, "Gemini Live रियल टाइम में रिस्पॉन्स देते है.

यह यूजर के हर सवाल का सटीक जवाब देगा. साथ ही इंटरप्ट करने, फॉलो-अप सवाल पूछने आदि की सुविधा और अनुमति भी देता है. यह नए कॉन्सेप्ट सीखने या ब्रेनस्टॉर्मिंग के लिए यह एकदम सही है.

क्या है Gemini Live?

अब जानते हैं कि Gemini Live क्या है. यह यूजर्स को एआई के साथ नैचुरल तरह से बातचीत करने में मदद करेगा जिससे टाइप किए गए प्रम्पट या ऑन-स्क्रीन रिस्पॉन्स की जरूरत नहीं होती है. Gemini Live, GPT-4o पर उपलब्ध वॉयस फीचर की तरह ही काम करता है लेकिन यह अब तक 10 आवाजों का सपोर्ट करता है. यह यूजर्स को बातचीत के दौरान Gemini को रोकने की अनुमति भी देता है, जिससे बातचीत नेचुरल लग सके. 

Gemini Live में हैंड्स-फ्री सपोर्ट भी है, जिसका मतलब है कि यूजर्स AI चैटबॉट के साथ बातचीत कर सकते हैं, चाहे ऐप बैकग्राउंड में हो या उनका फोन लॉक हो. इस फीचर की पहली घोषणा अगस्त में Google के Pixel 9 सीरीज लॉन्च इवेंट में की गई थी और यह शुरू में केवल Gemini Advanced यूजर्स के लिए उपलब्ध था. हालांकि, कुछ दिन पहले Google ने घोषणा की कि Gemini Live अब सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. 

इस बीच, Google ने Google Maps में कुछ प्रमुख अपडेट भी पेश किए हैं, जिसमें जलभराव और कोहरे से बचने के लिए वैदर अलर्ट भेजने की क्षमता एड की है. इसके अलावा, Google Maps को एक नए AI हेल्पफुल रिव्यू फीचर के साथ भी अपडेट किया जा रहा है, जो यूजर्स को रेस्तरां के रिव्यूज प्राप्त करने में मदद करेगा.