menu-icon
India Daily

फोन हो गया है चोरी? ये फीचर्स आपके डाटा को रखेंगे हर नजर से सेफ

Google Android Security Features: जरा सोचिए अगर आपको फोन कोई चोरी कर ले तो आपको कितनी दिक्कत का सामना करना होगा. आपको सबसे बड़ी चिंता यही रहेगी कि आखिर आपके फोन में मौजूद डाटा चोरी न हो जाए. इस परेशानी से निपटने के लिए गूगल ने तीन फीचर्स लॉन्च किए हैं जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Google Android Security Features
Courtesy: Canva

Google Android Security Features: कल्पना कीजिए, आप सड़क पर चल रहे हैं और अचानक कोई आपका फोन छीन लेता है और भाग जाता है. उस पल में आपको यह चिंता होती है कि चोर आपके डाटा का क्या करेगा. लेकिन चिंता न करें! गूगल के पास इस स्थिति से निपटने के लिए एक बढ़िया सॉल्यूशन है. इसके लिए गूगल ने तीन नए सिक्योरिटी फीचर्स पेश किए हैं जिसमें Theft Detection Lock, Offline Device Lock, और Remote Lock शामिल हैं. यह आपके एंड्रॉइड फोन को ऑटोमैटिकली लॉक करने में मदद करेंगे जब यह संदिग्ध एक्टिविटी का पता लगाता है जिससे आपका पर्सनल डाटा सुरक्षित रहता है.

Theft Detection Lock एक नया और दिलचस्प सिक्योरिटी फीचर है. यह तब काम करता है जब कोई आपके फोन को छीनकर भागता है. चाहे चोर आपके हाथ से फोन छीनकर भागे या साइकिल पर हो, यह फीचर अचानक स्पीड और संभावित चोरी को पहचानता है. 

कैसे काम करता है Theft Detection Lock:

यह सिस्टम मशीन लर्निंग मॉडल के जरिए काम करता है. यह आपके फोन के हैंडलिंग पैटर्न पर नजर रखता है. अगर यह तेजी से स्पीड का पता लगाता है, जैसे कि किसी ने अचानक फोन छीन लिया हो, तो फोन अपने आप लॉक हो जाता है. एक बार लॉक हो जाने पर, चोर आपके ऐप्स, डेटा, या पर्सनल जानकारी एक्सेस नहीं कर सकते हैं. यह लॉकिंग प्रोसेस तुरंत होता है जिससे चोर के लिए डिवाइस का उपयोग करना मुश्किल हो जाता है.

यह आपके फोन की एक्टिविटी के पैटर्न को एनलाइज करता है. गूगल ने एक मशीन लर्निंग मॉडल को ट्रेन किया है जो यह पहचानता है कि जब फोन चोरी होता है, तो किस तरह की एक्टिविटीज होती हैं. जैसे ही कोई आपका फोन अचानक छीनता है और भागता है, फोन उस स्पीड को पहचानकर तुरंत लॉक हो जाता है.

यह फीचर पूरी तरह से ऑटोमेटिक है, इसलिए यूजर्स को इसे मैन्युअली ऑन करने की जरूरत नहीं होती. यह चोर के चलते समय एक्टिव होता है, जिससे वे आपके फोन का इस्तेमाल न कर सकें. सबसे अच्छी बात यह है कि यह बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी काम करता है. 

Offline Device Lock और Remote Lock कैसे करता है काम:

Offline Device Lock एक और सिक्योरिटी फीचर है. अगर कोई आपके फोन को लंबे समय तक इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करने की कोशिश करता है, तो यह स्क्रीन को लॉक कर देता है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि अगर कोई आपकी डिवाइस को रिमोट ट्रैकिंग या अनलॉक से रोकने की कोशिश करे, तो डिवाइस अपनी सुरक्षा करता रहेगा.

आखिरी में Remote Lock फीचर भी है, जो यूजर्स को अपने फोन को रिमोटली लॉक करने की सुविधा देता है. भले ही वे अपने गूगल अकाउंट या Find My Device का एक्सेस कर रहे हों या नहीं.