फुल हो गया है Gmail? इस तरह बन जाएगा स्पेस, बस करना होगा ये काम

क्या आपकी Gmail स्टोरेज फुल हो गया है? अगर आपको भी Gmail पर ईमेल्स को मैनेज करने में दिक्कत आ रही है तो अब Google ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है.

Gmail Space Free: क्या आपकी Gmail स्टोरेज फुल हो गया है? अगर आपको भी Gmail पर ईमेल्स को मैनेज करने में दिक्कत आ रही है तो अब Google ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है. इस नए अपडेट के जरिए Gmail यूजर्स को अब अपने इनबॉक्स को और भी आसानी से मैनेज करने का मौका मिलेगा.

यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए यह काम आसान हो जाएगा. ये सभी तरीके आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे. चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप तरीका.

Gmail के लिए नया Select All बटन: 

अब, Gmail के Android वर्जन में एक नया Select All बटन पेश किया गया है. इससे यूजर्स को अपनी इनबॉक्स में कई ईमेल्स को एक साथ सेलेक्ट करके आसानी से डिलीट या मैनेज करना बहुत आसान हो जाएगा. पहले, जब आपको कई ईमेल्स एक साथ हटाने होते थे, तो यह प्रोसेस थोड़ा मुश्किल और टाइम टेकिंग था, खासकर मोबाइल डिवाइस पर. अब, यह नया फीचर उस समस्या का समाधान करेगा.

यह बटन पहले से Gmail के वेब वर्जन में उपलब्ध था, लेकिन अब इसे मोबाइल पर भी पेश किया गया है, जिससे Android यूजर्स को एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, इस फीचर में कुछ लिमिटेशन्स भी हैं, जैसे कि एक बार में आप सिर्फ 50 ईमेल्स को ही सेलेक्ट कर सकते हैं. यह लिमिटेशन Gmail के वेब वर्जन जैसी है, लेकिन फिर भी यह एक बहुत जरूरी अपडेट है.

Android वर्जन में अपडेट: 

यह नया Select All बटन Gmail के Android वर्जन 2023.08.20.561750975 पर उपलब्ध होगा, जो Pixel और Galaxy डिवाइसों पर Android 13 और Android 14 वर्जन के साथ काम करेगा. यह अपडेट डिवाइस के हिसाब से लागू होगा, और सीधे ऐप अपडेट से नहीं जुड़ा होगा. इस फीचर के आने से, अब मोबाइल पर Gmail की यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगी. इससे Gmail को और भी आसानी से मैनेज किया जा सकेगा और समय की बचत होगी.