Cyber Crime Safety Tips: Ghost Hacking के बारे. तो हमने आपको बताया है कि किस तरह से हैकर्स मृत लोगों की डिटेल्स चुराकर उनके नाम पर लोन और क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं. इस तरह का फ्रॉड काफी तेजी से बढ़ रहा है और ऐसा आपके साथ न हो इसका भी ध्यान रखना होगा. इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आपको पहले से ही कुछ सावधानियां बरतनी होंगी. ऐसे कुछ फीचर्स हैं जिनकी मदद से आप अपने अकाउंट का एक्सेस मृत्यु के बाद किसी और को दे सकते हैं.
Facebook पर किसी को Legacy Contact के तौर पर नियुक्त कर सकते हैं. इससे व्यक्ति की मौत के बाद उसके अकाउंट को यह व्यक्ति हैंडल कर पाएगा. यह व्यक्ति लॉगइन नहीं कर पाएगा और न ही मैसेजेज देख पाएगा और न ही दोस्तों को रिमूव कर पाएगा. यह कैसे करना है चलिए जानते हैं.
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको फेसबुक को मोबाइल पर लॉगइन करना है. फिर नीचे दी गई थ्री-लाइन्स आइकन पर टैप करना होगा. फिर Settings and Privacy पर टैप करना होगा. इसके बाद Accounts Center पर जाना होगा. फिर Personal Details पर जाकर Account Ownership and Control को चुनना होगा. यहां से आपको Memorialisation पर टैप करना होगा. इसके बाद आप किसी भी कॉन्टैक्ट को लैगेसी कॉन्टैक्ट के तौर पर सेलेक्ट कर सकते हैं. जिस व्यक्ति को आप सेलेक्ट करेंगे उसे भी इसके लिए इंफॉर्म किया जाएगा. आप यहां से यह भी सेट कर सकते हैं कि आपकी मृत्यु के बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाए.
iPhone यूजर्स के लिए, Apple की Legacy Contact फीचर काम आएगा. आप अपने एप्पल अकाउंट डाटा को मैनेज करने के लिए किसी व्यक्ति को असाइन कर सकते हैं. आप अपनी मृत्यु के बाद अपने अकाउंट की जानकारी को एक्सेस करने के लिए किसी कॉन्टैक्ट को नियुक्त कर सकते हैं. जिसे भी आप नियुक्त करें उनके उम्र कम से कम 13 वर्ष की होनी चाहिए.
आप Google अकाउंट सेटिंग भी एडजस्ट कर सकते हैं. ऐसा करने से गूगल 18 महीने बाद डिफॉल्ट तरीके से आपके अकाउंट डाटा को डिलीट कर देता है.