Ghibli Image Privacy Concerns: लाखों यूजर Studio Ghibli ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से लोग अपनी घिबली स्टाइल इमेजेज शेयर कर रहे हैं. चैटजीपीटी से लेकर ग्रोक तक, कई टूल्स हैं जो इस तरह की इमेजेज बनाकर दे रहे हैं. OpenAI के Ghibli AI आर्ट जनरेटर के इर्द-गिर्द डिजिटल प्राइवेसी को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. ChatGPT के जरिए Ghibli लाइफस्टाइल की आर्ट बनाने के लिए यूजर्स को अपनी पर्सनल फोटो को अपलोड करना होता है जिसे लेकर प्राइवेसी जोखिम भी बना रहता है.
क्रिटिक्स का कहना है कि यह लोगों की पर्सनल फोटो तक पहुंचने की स्ट्रेटजी हो सकती है. कुछ लोगों का कहना है कि यूजर अनजाने में OpenAI को यूनिक चेहरा के डाटा उपलब्ध करा रहे हैं जिससे प्राइवेसी में सेंध लग सकती है.
GDPR रेगुलेशन्स के अनुसार, OpenAI को इंटरनेट फोटो को स्क्रैप करने के लिए वैध हित को उचित ठहराना चाहिए, जिसमें एक्स्ट्रा सिक्योरिटी भी शामिल है. हालांकि, जब यूजर अपनी फोटो अपलोड करते हैं, तो वो परमीशन्स देते हैं जिससे OpenAI को डाटा को प्रोसेस करने की ज्यादा स्वतंत्रता मिलती है.
प्राइवेसी का उल्लंघन: यूजर्स की फोटोज का इस्तेमाल बिना अनुमति के अलग-अलग जगहों पर किया जा सकता है.
आइडेंटिटी की चोरी: पहचान चुराने के लिए फोटोज का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.
डाटा सुरक्षा: यूजर्स की जानकारी को चोरी किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल हैकिंग के लिए भी किया जा सकता है.
गलत इस्तेमाल: फेक प्रोफाइल बनाने के लिए फोटोज का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.
कानूनी मुद्दे: यूजर्स की फोटोज के अनधिकृत इस्तेमाल से कानूनी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.