Gmail Q&A Feature: Google अपने Gmail पर Q&A सर्विस शुरू कर रही है. यह सुविधा Gemini पर आधारित होगी. यह फीचर यूजर्स को मोबाइल पर जीमेल इनबॉक्स के बारे में सवाल पूछने की अनुमति देगा. यह वेब पर Gmail के लिए पहले से ही उपलब्ध था. वर्कस्पेस अपडेट ब्लॉग पोस्ट में, Google ने कहा कि वह जल्द ही iOS डिवाइस पर भी यह फीचर करेगा. Gmail Q&A फीचर कैसे इस्तेमाल किया जाएगा, चलिए जानते हैं.
Gmail Q&A फीचर की बात करें तो इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी ईमेल की किसी विशिष्ट जानकारी के बारे में सवाल पूछ सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप Gemini से अपने इनबॉक्स में "मेरी एजेंसी के लिए PO नंबर क्या था?", "कंपनी ने पिछले मार्केटिंग इवेंट पर कितना खर्च किया?" आदि जैसे सवाल पूछे सकते हैं. कंपनी का कहना है कि Gmail Q&A फीचर, वेब पर दिए गए साइड पैनल के जैसे ही काम करता है. यूजर्स Gemini से ईमेल में उपलब्ध कोई स्पेशल जानकारी, अनरीड मैसेज, किसी स्पेसिफिक सेंडर का मैसेज या ईमेल को समराइज करना आदि जैसे काम कर सकते हैं.
Google ने गूगल वर्कस्पेस के ग्राहकों के लिए Gmail Q&A फीचर शुरू किया है जिसमें Gemini Business, Enterprise, Education, Education Premium जैसे ऐड-ऑन शामिल हैं. यह फीचर Google One AI प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. Google का कहना है कि इस सुविधा को धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा.
इसके लिए यूजर्स को एंड्रॉइड फोन पर स्मार्ट सर्विसेज और पर्सनलाइजेशन को ऑन करना होगा. एडमिन को अपने यूजर्स के लिए Admin console में डिफॉल्ट पर्सनालाइजेशन सेटिंग को ऑन करना होगा.
इसके बाद, एप के टॉप राइट साइड ब्लैक जेमिनी स्टार या summarize this email चिप दिखाई देगा. बस इस पर टैप कर आप आसानी से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.