Smart Tech Tips: टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है और लोगों की लाइफ को आसान बना रहा है. आज हमारे पास कई ऐसी ऐप्स या टूल्स हैं जिनकी मदद से हम हर दिन के कई काम निपटा सकते हैं. साथ ही कई परेशानियां भी हल कर सकते हैं. आज के आर्टिकल में कुछ ऐसी ही स्मार्ट टिप्स के बारे में बता रहे हैं जो रोजमर्रा काफी काम आ सकती हैं.
टिप नंबर 1: हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है और उसमें ऐप्स भी होती हैं. गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल ऐप स्टोर पर कई लाखों ऐप्स मौजूद हैं जिन्हें हम डाउनलोड कर लेते हैं. हर काम के लिए ऐप बनी है. प्ले स्टोर से तो ऐप डाउनलोड करना ठीक है लेकिन किसी दूसरे तरीके से ऐप डाउनलोड करना खतरनाक साबित हो सकता है. थर्ड पार्टी ऐप्स या लिंक के जरिए अगर आपको कोई ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए कहता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. यह आपके लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसा करने से आपके फोन का एक्सेस हैकर्स के पास जा सकता है.
टिप नंबर 2: जैसा कि हमने कहा, हर काम के लिए ऐप बन चुकी है. कई नए टूल्स भी बनाए गए हैं. कई टूल्स के लिए पैसे भी लिए जाते हैं. ऐसा देखा गया है कि लोग बिना सोचे समझे कोई भी टूल खरीद लेते हैं और फिर उसका काम खत्म हो जाने पर टूल बेकार हो जाता है. इससे आपका पैसा वेस्ट होने के अलावा और कुछ नहीं होता है. आपको किसी भी टूल या डिवाइस को खरीदने के लिए पहले उसके बारे में रिसर्च करनी होगी. आपको यह चेक करना चाहिए कि जो टूल या फिर डिवाइस आप खरीद रहे हैं उसका इस्तेमाल आगे जाकर आप कर भी पाएंगे या नहीं.
टिप नंबर 3: हर दिन कई ऐसे काम होते हैं जो AI भी सॉल्व कर सकता है. ऐसे में आप AI के जरिए अपने कई काम को पूरा कर सकते हैं. यहां से आप अपने पर्सनल फाइनेंस से लेकर सवालों के जवाब तक, कई काम आसानी से कर सकते हैं.