Free JioHotstar Service Extended: आईपीएल 2025 के बीच क्रिकेट लवर्स को एक नया तोहफा मिला है. ये तो आप जाते ही हैं कि IPL का डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर JioHotstar है जिस पर आप मैच स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके साथ ग्राहकों को कई तरह के फ्री बेनिफिट्स दिए जाते हैं. Jio ने 2016 में फ्री कॉलिंग की शुरुआत करके भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया था. IPL के दीवानों के लिए भी कंपनी ने कुछ प्लान्स के साथ कॉम्प्लीमेंट्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराया है.
बता दें कि यह प्रमोशनल ऑफर 299 रुपये या उससे ज्यादा की कीमत वाले प्लान के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. यह ऑफर जब पेश किया गया था तब इसे 31 मार्च तक के लिए उपलब्ध कराया गया था. इसके बाद अवधि को 15 अप्रैल किया गया और अब इसे 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.
Jio अपने 349 रुपये, 899 रुपये और 999 रुपये के प्लान के साथ 90 दिनों के लिए फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन दे रहा है. 349 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें यूजर को रोजाना 2GB हाई-स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है . वहीं, 899 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान के साथ 84 दिनों की एक्सटेंडेड वारंटी मिलती है.
TRAI के डाटा के अनुसार, Jio ने 6,00,000 से ज्यादा नए ग्राहक बनाए हैं. इसके साथ जियो का मार्केट शेयर 40.46% हो गया है. वहीं, यूजर बेस 465800000 हो गई है. Airtel 33.61% के मार्केट शेयर और 386900000 से ज्यादा यूजर बेस के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है. बाकी कंपनियों के आंकड़े जानने के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर