JioHotstar Service Free: क्रिकेट फैन्स को Reliance Jio ने खुशखबरी दी है. कंपनी ने मार्च में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को देखते हुए कुछ प्रीपेड प्लान्स पर नए बेनिफिट्स की घोषणा की है. अनलिमिटेड ऑफर के साथ, ग्राहक 299 रुपये और उससे ज्यादा कीमत वाले मोबाइल रिचार्ज के साथ JioHotstar की एक कॉम्प्लीमेंट्री मेंबरशिप दे रहे हैं. साथ ही Jio AirFiber की फ्री टेस्टिंग भी की जा सकती है. यह ऑफर उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो आईपीएल देख रहे हैं.
Jio के अनुसार, उसके ग्राहक अब 15 अप्रैल तक अनलिमिटेड ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. यह ऑफर 17 मार्च को उपलब्ध कराया गया था. इसकी वैधता पहले 31 मार्च तक किए गए मोबाइल रिचार्ज तक सीमित थी. लेकिन अब जियो का कहना है कि मौजूदा और नए दोनों ही Jio ग्राहक 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान के रिचार्ज के साथ JioHotstar की 90 दिनों की कॉम्प्लीमेंट्री सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं. यह मोबाइल डिवाइस के साथ-साथ टीवी पर 4K स्ट्रीमिंग की अनुमति देगा.
मौजूदा Jio यूजर 299 रुपये के प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1.5GB डेली डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. इसमें JioCloud और JioTV जैसे बंडल किए गए ऐप तक का एक्सेस शामिल है. इस बीच, जो यूजर Jio नेटवर्क पर स्विच करना चाहते हैं, वे 299 रुपये या उससे ज्यादा कीमत वाले प्लान के साथ नया सिम खरीद सकते हैं और बेनिफिट्स का लाभ ले सकते हैं. अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का मजा लेने के लिए उन्हें 2GB प्रतिदिन या उससे ज्यादा डेटा देने वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा.
स्ट्रीमिंग सर्विस के सब्सक्रिप्शन के अलावा, Jio 50 दिनों के लिए JioFiber या Jio AirFiber ट्रायल भी उपलब्ध करा रहा है. वाई-फाई सर्विस ऑफर में अनलिमिटेड वाई-फाई डेटा, 800+ OTT चैनल और 11 से ज्यादा OTT ऐप शामिल हैं.
जियो का कहना है कि जन यूजर्स ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है और उनके पास पहले से ही एक्टिव बेस प्लान है, वे 100 रुपये का पैक चुन सकते हैं, जिसमें वही बेनिफिट्स मिलेंगे. इससे प्रीपेड रिचार्ज प्लान की पूरी कीमत चुकाने की जरूरत खत्म हो जाती है.