menu-icon
India Daily

Foreign Apps Blocked: भारत ने चीन की फिर बजाई बैंड, प्ले स्टोर से ब्लॉक की ये 119 ऐप्स, कहीं आप तो नहीं कर रहे यूज

भारत सरकार ने एक बार फिर डिजिटल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 119 विदेशी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. अब यह देखना होगा कि बाकी ऐप्स को कब तक हटाया जाता है और सरकार इस दिशा में आगे क्या कदम उठाती है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Foreign Apps Blocked
Courtesy: Social Media

Foreign Apps Blocked: भारत सरकार ने डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने IT एक्ट के सेक्शन 69A के तहत 119 विदेशी ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. इनमें से अधिकांश वीडियो और वॉइस चैट ऐप्स हैं, जो चीन और हांगकांग से जुड़े हुए हैं. सरकार के मुताबिक, ये ऐप्स राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.

कौन-कौन सी ऐप्स हुईं ब्लॉक?

सरकार की ब्लॉक की गई ऐप्स में कुछ सिंगापुर, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया से भी जुड़ी हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, आदेश के बावजूद अब तक केवल 15 ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया है, जबकि बाकी अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. इनमें ChangApp, HoneyCam और ChillChat जैसी कई पॉपुलर ऐप्स भी शामिल हैं.

कई ऐप डेवलपर्स ने इस फैसले पर रिएक्ट करते हुए सरकार से इतने बड़े कदम की सफाई की मांग की है. कुछ डेवलपर्स ने बताया कि उन्हें गूगल की ओर से इस फैसले की सूचना दी गई है और वे भारत सरकार के साथ काम करने को तैयार हैं. इन कंपनियों का कहना है कि इस फैसले से न केवल उनका कारोबार प्रभावित होगा, बल्कि यूजर्स को भी परेशानी होगी.

पहले भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाई

भारत सरकार पहले भी डिजिटल सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठा चुकी है. 2020 में चीन के साथ तनाव बढ़ने के बाद, सरकार ने TikTok, UC Browser और PUBG सहित 100 से अधिक चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था. हालांकि, इनमें से कुछ ऐप्स अलग नाम और नए वर्जन के साथ वापस आ चुकी हैं.

सरकार के इस फैसले पर रिएक्ट करते हुए  हनीकैम के एक प्रवक्ता ने कहा, 'भारत हनीकैम के लिए एक जरुरी बाजार है और हम इसके उपयोगकर्ता आधार को बहुत महत्व देते हैं. हम भारतीय बाजार की क्षमता और अवसरों और स्थानीय कानूनों और नियमों का पालन करने के महत्व से अच्छी तरह वाकिफ हैं. इसलिए, हम यह सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट से संबंधित किसी भी मामले पर भारत सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं कि हमारा ऐप भारत में अनुपालन आवश्यकताओं को पूरा करता है,'