menu-icon
India Daily

YouTube पर वीडियोज बनाते-बनाते हो गए हैं बोर, नहीं मिल रहे पैसे? करें ये काम बन जाएंगे लखपती

Youtube Tips: अगर आप भी YouTube के मदद से सफलता का आनंद लेना चाहते हैं तो पैसे कमाने के लिए कुछ बातों को ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स के बारे में. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tips To Make Money From Youtube
Courtesy: Freepik

Tips To Make Money From Youtube: यूट्यूब स्टार्स आज सेल्फ मेड सेलेब्रिटीज हैं. कई यूट्यूबर ने लोगों को एंटरटेन, रिव्यू, शिक्षा देकर मजे दिलाते हैं. लेकिन कई बार बहुत मेहन करने के बाद भी यूट्यूब पर लोग पैसे नहीं कमा पाते हैं.  यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए कुछ ट्रिक्स होती है जिसे फॉलो करना चाहिए.

अगर आप भी YouTube के मदद से सफलता का आनंद लेना चाहते हैं तो पैसे कमाने के लिए कुछ बातों को ध्यान रखना बेहद जरूरी है. कुछ टिप्स आपके YouTube चैनल की कमाई की क्षमता को अनलॉक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स के बारे में. 

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम जॉइन करें

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम एड की मदद से क्रिएर्टस को रेवेन्यू बनाने में मदद करता है. यूट्यूब पर एड की मदद से कई क्रिएर्टस अच्छे पैसे कमा लेते हैं. लेकिन यूट्यूब पर एड से कमाना चाहते हैं तो एक वीडियो पर 1000 से ज्यादा व्यूज आना जरूरी है. 

चैनल मेम्बरशिप

चैनल मेम्बरशिप उन क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो YouTube चैनल से पैसे कमाना चाहते हैं. सब्सक्राइबर चैनल खास वीडियो के लिए फीस चार्ज करता है. इसमें आप खास कंटेंट, चैट बैज जैसे कुछ शामिल कर सकते हैं. इसमें मेम्बरशिप के हिसाब से अलग-अलग तरह से फायदे मिल सकते हैं. ऐसे में अगर आप रोज लाइव स्ट्रीम कर रहे हैं या डेली लाइव व्लॉग पोस्ट कर रहे हैं तो मेंबरशिप के जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. 

प्रमोशनल लिंक

YouTube पर पर विज्ञापन चलाए बिना पैसा कमाने का एक आसान तरीका प्रोमो लिंक है. आप यूट्यूब वीडियो डिस्क्रिप्शन से बहुत पैसे कमा सकते हैं. डिस्क्रिप्शन में आप 5,000 अक्षर तक लिख सकते हैं. ऐसे में आप डिस्क्रिपशन में अपने merchandise या ऑनलाइन शॉप की लिंक को शेयर कर सकते हैं. 

स्पॉन्सर यूट्यूब वीडियो

Sponsored YouTube वीडियो बड़े और उभरते क्रिएटर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. दरअसल इसमें आप अपने वीडियो के अंदर एक ब्रांड को प्रमोट करते हैं. आमतौर पर इन वीडियो को शुरुआत या अंत में रखें जाते हैं और इसे आप स्किप नहीं कर सकते हैं. ऐसे में जिस टॉपिक पर आप वीडियो पोस्ट करते हैं उसी तरह के वीडियो को Sponsor करें. जैसे की 

मर्चेंडाइज बेचे

YouTube पर ब्रांडेड आइटम बेचना पैसा कमाना और अपने फॉलोअर्स के साथ रिश्ता बनाने का एक स्मार्ट तरीका है. अगर आपके पास पहले से ही एक लॉयल फैंस हैं जो आपके Merchandise पर पैसा खर्च करने को तैयार है तो यह पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. आप चाहें तो कस्टम टी-शर्ट, हुडी, मग या कैप बेच सकते हैं.