menu-icon
India Daily

ऑफर्स का बड़ा धमाका, मात्र 980 रुपये में मिल रहा एयर कूलर, एसी पर भी बंपर छूट

Discounts On AC-Ceiling Fans-Air Coolers: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Super Cooling Days 2024 सेल चल रही है. यह सेल 23 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान एसी, सीलिंग फैन्स और एयर कूलर्स को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Flipkart Super Cooling Days 2024

Flipkart Super Cooling Days 2024: अगर आप इस गर्मी अपने लिए एसी, एयर कूलर या सीलिंग फैन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर सुपर कूलिंग डेज शुरू हुआ है. यह सेल 23 अप्रैल तक चलेगी. यहां से 999 रुपये की शुरुआती कीमत में प्रोडक्ट्स खरीदे जा सकेंगे. इसके साथ EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं. एसी, कूलर, फैन के अलावा इन्वर्टर-स्टैबलाइजर और वॉटर प्यूरिफायर को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. चलिए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में. 

इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा डिस्काउंट: एयर कंडीशनर हर महीने 2,499 रुपये देकर घर लाया जा सकता है. इसके साथ ही रेफ्रिजरेटर्स को हर महीने 791 रुपये देकर खरीदा जा सकता है. इनकी शुरुआती कीमत 9,990 रुपये है. एयर कूलर्स को 999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा इन्वर्टर-स्टैबलाइजर को 70 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. वॉटर प्यूरिफायर को 4,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. 

PMW 55 L Desert Air Cooler: यह एयर कूलर 55 लीटर की क्षमता के साथ आता है. इसकी कीमत 1,899 रुपये है जिसे 48 फीसद डिस्काउंट के साथ 980 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी पावर खपत 110W है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी गई है. 

Flipkart Sale
Flipkart Sale

MarQ by Flipkart 2023 Range 0.7 Ton 3 Star Split Inverter AC: यह फ्लिपकार्ट का ही ब्रांड है. यह 0.7 टन का 3 स्टार एसी है. यह 3-in-1 कन्वर्टिबल एसी है जो टर्बो कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है. वैसे तो इसकी कीमत 44,449 रुपये है जिसे 55 फीसद डिस्काउंट के साथ 19,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 5,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. 

CANDY 165 L Direct Cool Single Door 1 Star Refrigerator: इसकी कीमत 13,490 रुपये है. इसे 25 फीसद डिस्काउंट के साथ 9,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 7,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. यह 165 लीटर की क्षमता के साथ आता है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. साथ ही 10 साल की कंप्रेसर वारंटी दी जा रही है. 

Candes Star Energy Efficient 3 Star 1200 mm Remote Controlled 3 Blade Ceiling Fan: यह 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है. यह रिमोट के साथ कंट्रोल किया जा सकता है. यह 3 ब्लेड सीलिंग फैन है. इसकी कीमत 3,199 रुपये है जिसे 50 फीसद डिस्काउंट के साथ 1,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा.