1 लाख रुपये से कम में धड़ाधड़ बिकेंगे iPhone 15 Pro मॉडल्स! फिर कहां मिलेगा ऐसा मौका

iPhone Discount on Flipkart: Flipkart Big Billion Days 2024 सेल शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और इस दौरान कई फोन्स को कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. यहां से आप  iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max दोनों की कीमत 1 लाख रुपये से कम में खरीद पाएंगे.

Apple
India Daily Live

iPhone Discount on Flipkart: Apple के iPhone 15 Pro मॉडल की कीमत जल्द ही कम होने वाली है. 27 दिसंबर से Flipkart Big Billion Days 2024 सेल शुरू होने जा रही है और इस दौरान iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max दोनों की कीमत 1 लाख रुपये से कम होने की बात कही गई है. फ्लैट डिस्काउंट को मिलेगा ही और साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड डिस्काउंट और EMI ट्रांजेक्शन पर एक्स्ट्रा छूट दी जाएगी. वहीं, एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी उपलब्ध होगा. 

Flipkart सेल के टीजर में कुछ ऑफर्स की झलक मिली है. लेटेस्ट टीजर के अनुसार, सेल में iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल पर छूट दी जाएगी. iPhone 15 Pro सीरीज की कीमत सेल के दौरान 1,00,000 रुपये से कम होने की पुष्टि की गई है.

अभी क्या है iPhone 15 Pro मॉडल्स की कीमत: 

iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपये है. यह कीमत 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं, iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,34,900 रुपये है. सेल के दौरान iPhone 15 Pro को 89,999 रुपये और iPhone 15 Pro Max को 99,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा सकता है. 

बैंक और EMI ऑफर: 

फ्लैट डिस्काउंट के अलावा फ्लिपकार्ट चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर या फिर EMI ट्रांजेक्शन पर डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा. इन सभी ऑफर्स के बाद फोन की कीमत कम रह जाएगी. इन्हें नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकेगा. 

बता दें कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max दोनों मॉडल बंद कर दिए हैं और इन्हें भारत में केवल थर्ड-पार्टी रिटेलर्स या रिफर्बिश्ड स्टोर के जरिए बेचा जा रहा है. इनमें ए17 प्रो चिपसेट दिया गया है जिसके साथ मल्टीटास्किंग कमाल की हो जाएगी. वहीं, धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.