Nothing Phone (2) पर 10,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट, Flipkart Sale में खरीदने का मौका
Flipkart Republic Day 2024 के दौरान Nothing Phone (2) की कीमत को कम किया गया है. अब इसे कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है. चलिए जानते हैं, फोन की नई कीमत
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nothing ने Flipkart Republic Day 2024 सेल के दौरान Phone (2) के सभी वेरिएंट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया है. इस फोन की वास्तविक कीमत 44,999 रुपये है. लेकिन सेल में इसे कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. Nothing Phone (2) के फीचर्स की बात करें तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम से लैस है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. चलिए जानते हैं Nothing Phone (2) की कीमत को सेल में कितना कम किया गया है.
Nothing Phone (2) की कीमत में कटौती:
सेल में Nothing Phone (2) के 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये से घटाकर 34,999 रुपये कर दी गई है. यानी कि इस फोन पर 10,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल के दौरान ICICI बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ ही कुछ चुनिंदा डिवाइसेज को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा.
Nothing Phone (2) के फीचर्स:
यह फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित नथिंग ओएस 2.0 पर काम करता है. इसमें 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट दिया गया है. साथ ही 6.7 इंच का फुल-एचडी (1080x2412 पिक्सल) एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम 4nm स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC दिया गया है. साथ ही 12 जीबी तक की रैम दी गई है. फोन में 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.
फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 1/1.56-इंच Sony IMX890 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है.वहीं, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 45W वायर्ड चार्जिंग और 5W क्यूई वायरलेस चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी दी गई है.