Discount On AC: गर्मियों का मौसम आने ही वाला है और एसी की जरूरत भी शुरू होने वाली है. अगर आप अपने लिए इस सीजन एक नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको एक कमाल के ऑफर के बारे में बता रहे हैं. इस डील के साथ आप एसी को आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट से LG का कन्वर्टिबल एसी काफी सस्ते में मिल रहा है, यह 1.5 टन 3 स्टार एसी है जो मीडियम साइज के कमरे के लिए परफेक्ट रहेगा.
LG 2025 Model AI Convertible 6-in-1 1.5 Ton 3 Star Split AI Dual Inverter पर मिल रहा ऑफर: इसकी कीमत 78,990 रुपये है जिसे 52% डिस्काउंट के साथ 37,690 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5% का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा एचडीएफसीबैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,250 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर आपके पास पुराना एसी है तो उस पर 7,000 रुपये तक का ऑफर मिल जाएगा.
यह 1.5 टन की क्षमता के साथ आता है और इसमें 3 स्टार BEE रेटिंग दी गई है जिससे बिजली का बिल भी कम आता है. यह एयर कंडीशनर बिजली की खपत को 15% तक कम करने में मदद करता है. ऑटो रीस्टार्ट फीचर के साथ, पावर कट के बाद इसे दोबारा सेट करने की जरूरत नहीं होती. इसमें कॉपर कंडेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर कूलिंग, एनर्जी एफिशियंसी और आसान रखरखाव देता है. इसके अलावा, स्लीप मोड टेम्प्रेचर को अपने आप एडजस्ट करता है, जिससे आपको रातभर आरामदायक नींद मिलती है.