menu-icon
India Daily

Flipkart पर Mega Sale शुरु, 61999 रुपये वाले Pixel 8 पर 55000 रुपये तक का डिस्काउंट

Pixel 8 Discount: फ्लिपकार्ट पर Mega June Bonanza चल रही है और इस दौरान कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर आप एक प्रीमियम फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको Pixel 8 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जिसे कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Google Pixel 8
Courtesy: Google

Flipkart Mega June Bonanza शुरू हो चुका है और यह 19 जून तक चलेगा. इस दौरान कई स्मार्टफोन्स को कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही नो कॉस्ट EMI के साथ-साथ बेस्ट एक्सचेंज डील्स दी जाएंगी. नया फोन लेने का यह सही समय है. यहां से आप बजट से लेकर प्रीमियम तक कई फोन्स को कम कीमत में खरीद सकते हैं. आज हम आपको Google Pixel 8 पर मिल रहे एक जबरदस्त ऑफर के बारे में बता रहे हैं.

Google Pixel 8 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानने से पहले आपको बता दें कि इसमें दमदार कैमरा से लेकर शानदार डिस्प्ले दिया गया है जिनके साथ इस फोन की परफॉर्मेंस कमाल की हो जाती है. यह एक प्रीमियम फोन है जिसे आप अपने लिए ऑर्डर कर सकते हैं.

Google Pixel 8 की कीमत और ऑफर्स:

इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये है लेकिन इसे 14,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 61,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास ICICI बैंक का कार्ड है तो 8,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. आप इसे EMI पर भी खरीद पाएंगे जिसके लिए नो कॉस्ट ईएमआई के तहत हर महीने 3,445 रुपये देने होंगे. 

अगर आपके पास पुराना है तो उसे एक्सचेंज भी कर सकते हैं. ऐसा करने पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यह फोन 6,999 रुपये में मिल जाएगा. 

Google Pixel 8 के फीचर्स:

इसमें 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें टेंसर जी3 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है. फोन में 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 4575mAh की बैटरी दी गई है.