menu-icon
India Daily

Flipkart Black Friday Sale: खरीदना है नया टीवी तो यहां मिलेगा बेस्ट ऑफर, 55% डिस्काउंट के साथ खरीदें स्मार्ट टीवी

Smart TV Discount: Flipkart Black Friday Sale से आप अपने लिए एक नया टीवी खरीद सकते हैं और वो भी आधी कीमत में. इसके साथ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
TCL TV
Courtesy: Flipkart

Smart TV Discount: Flipkart पर Black Friday Sale लाइव हो चुकी है. इस दौरान आप अपने लिए एक नया टीवी खरीद सकते हैं और वो भी आधी कीमत में. यह सेल 29 नवंबर तक चलेगी और तब तक ऑफर्स भी लाइव रहेंगे. हम सभी डील्स में से एक तगड़ी डील आपके लिए निकालकर ले आए हैं जिसमें TCL TV सस्ते में घर पहुंच जाएगा. ऑफर्स जानने से पहले आपको बता दें कि यह टीवी स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं है. यह आपके घर के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा. इस टीवी को कितने कम में खरीदा जा सकेगा, चलिए जानते हैं.

TCL 43 inch QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV की कीमत और ऑफर्स: इसकी कीमत 60,990 रुपये है. इसे 55% डिस्काउंट के साथ 26,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 3,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. बैंक ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5% अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा. वहीं, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसे हर महीने नो कॉस्ट ईएमआई के साथ 4,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. 

क्या है टीवी की खासियतें: 

इस टीवी में 43 इंच का 4के डिस्प्ले दिया गया है. इसमें क्यूएलईडी पैनल है. यह टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी, हॉटस्टार, यूट्यूब जैसी ओटीटी ऐप्स को सपोर्ट करता है. इसमें गूगल टीवी ओएस का सपोर्ट दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 x 2160 है. इसका साउंड आउटपुट 30 वॉट है. इसमें डायनेमिक, स्टैंडर्ड, मूवी, म्यूजिक, वॉयस, गेम, स्पोर्ट जैसे साउंड मोड दिया गया है. 

इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है. वहीं, इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. सबसे अच्छी बात है कि इसके साथ 2 साल की वारंटी दी जा रही है. यह मोबाइल, लैपटॉप, पीसी के साथ कंपेटिबल है.